भोपाल| प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश सरकार का प्रयास जारी है. लोगों तक बेहतर व्यवस्था देने के लिए मंत्रालय में भी अधिकारियों के साथ लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक गरीब को आगामी 3 माह तक राशन निशुल्क मिलने की व्यवस्था की जाए.
लॉकडाउन के दौरान गरीबों को मिलेगा फ्री राशन, कालाबाजारी रोकने के लिए बनाई हेल्प डेस्क - Lock down
भोपाल में कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश सरकार ने अधिकारियों के साथ मीटिंग की. मीटिंग में सीएम ने गरीबों को 3 माह तक फ्री राशन देने की बात कही. कोरोना टेस्टिंग के लिए 1 लाख किट का ऑर्डर दिया गया है.
बैठक में बताया गया कि ग्वालियर में कोरोना का एक मरीज ठीक हो गया है. इसी तरह जबलपुर में भी सुधार हो रहा है. मुख्यमंत्री ने ग्वालियर एवं जबलपुर में कोरोना मरीजों के ठीक हो जाने पर खुशी जाहिर की. मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस की टेस्टिंग के लिए 1600 किट स्टॉक में हैं. आगामी 3 दिन में 10,000 किट्स हो जाएंगी. पुणे की एक कंपनी को एक लाख किट्स का ऑर्डर दिया गया है. वर्तमान में टेस्टिंग के लिए लैब की क्षमता 280 है जिसे शीघ्र बढ़ाया जाएगा.
बता दें कि कोरोना के इलाज के लिए गांधी मेडिकल कॉलेज इंदौर में 110 बैड तैयार हैं. खाद्य सामग्री में गरीबों को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए एक हेल्प डेस्क बनाई गई है. जिसका नंबर 1800 2332 797 है. लॉकडाउन के दौरान नागरिकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पास जारी करने का सिस्टम पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा.