मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस: भोपाल होमगार्ड मुख्यालय पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन - होमगार्ड मुख्यालय

अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस के मौके पर होमगार्ड लाइन और मुख्यालय पर विभाग ने कई कार्यक्रम आयोजित किए. इस दौरान कार्यक्रम में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा शामिल हुए, जिन्होंने होमगार्ड की तारीफ करते हुए उन्हें कई सौगातें दी हैं.

Home Minister Narottam Mishra
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Oct 13, 2020, 3:28 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 3:54 PM IST

भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस के मौके पर राजधानी भोपाल स्थित होमगार्ड मुख्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा राज्य स्तरीय होमगार्ड सम्मेलन में शामिल होने के लिए विभाग के मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने होमगार्ड की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया. इस अवसर पर गृहमंत्री ने होमगार्ड सैनिकों की जमकर तारीफ की, साथ ही जवानों को कई सौगातें भी दीं.

भोपाल होमगार्ड मुख्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'होमगार्ड के जवानों की ड्यूटी सबसे कठिन ड्यूटी है, जो लोगों को बचाने का काम करते हैं. इनके लिए सरकार को जो करना चाहिए था शायद अब तक सरकार वो नहीं कर सकीं'. इस दौरान मंत्री ने होमगार्ड की महिला सैनिकों को 90 दिन का समवेतनिक प्रसूता अवकाश की स्वीकृति दी, साथ ही गृह विभाग होमगार्ड सैनिकों से सिपाही की चयन प्रक्रिया का सरलीकरण करने की बात भी कही.

ये भी पढ़े-न तालिबानी संस्कृति, न पठानी प्याज, MP में चलेगा कानून का राज- गृहमंत्री

गृह मंत्री ने होमगार्ड के वेलफेयर फंड को भी बढ़ाने का फैसला लिया. उन्होंने बताया कि, अनुग्रह राशि 40 साल से पहले नहीं मिलती है, सरकार इसको लेकर भी पुनर्विचार करेगी.

Last Updated : Oct 13, 2020, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details