मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैरसिया में 73 बिजली के पोल, फिर भी शहर के मुख्यमार्गों पर पसरा है अंधेरा - Berasia News

भोपाल जिले के बैरसिया में विद्युतीकरण योजना के तहत 73 बिजली के पोल लगाए गए हैं, इसके बाद भी नगर के मुख्य मार्ग पर अंधेरा पसरा हुआ है.

Berasia's
Berasia's

By

Published : Aug 25, 2020, 3:30 PM IST

भोपाल। बैरसिया नगर में विद्युतीकरण योजना के तहत मुख्य बस स्टैंड चौराहे से लेकर भोपाल रोड तक, शक्तिमान चौराहा, जनपथ कॉम्प्लेक्स और एसडीएम ऑफिस के सामने तक कुल 73 बिजली के खंभे लगाए गए हैं. जिससे कि बैरसिया नगर का बस स्टैंड और उसके आस पास के क्षेत्र मेंरोशनी की जा सके, लेकिन बैरसिया नगर में 73 बिजली के खंबे होने के बावजूद भी नगर का मुख्य चौराहा रोशनी से महरूम है. वहीं भोपाल रोड और विदिशा रोड पर अंधेरा होने की वजह से आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं.

दरअसल मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के अंतर्गत हुए विकास कार्यों में बैरसिया बस स्टैंड चौराहे के चारों तरफ की सड़कों पर कुल मिलाकर 73 बिजली के खंभों को लगाया गया था, जिससे की बैरसिया नगर का मुख्य चौराहा रोशनी से जगमगा जाए, साथ ही भोपाल रोड विदिशा रोड नरसिंहगढ़ रोड पर लगभग 100 मीटर तक का रोड रोशनी से जगमगा जाए, लेकिन इसमें से एक भी रोशन नहीं है, जिसके चलते सभी सड़कें अंधेरे में डूबी रहती हैं.

इस मामले में बैरसिया हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष राजू बघेल का कहना है कि, रोड पर मवेशी बैठी रहती हैं, सड़क किनारे लाइट नहीं जलने के कारण दुर्घटना हो जाती हैं. विदिशा रोड पर अंधेरे के कारण आए दिन बाइक एक्सीडेंट हो रहे हैं. प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. वहीं मीडिया से बात करते हुए बैरसिया नगरपालिका के सीएमओ निरूपमा शाह ने कहा कि, जल्दी ही बस स्टैंड पर जो लाइट लगाई गई हैं, उनको चालू करने प्रयास किया जा रहा है. 10 से 15 दिन में लाइटें चालू की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details