मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में उपचुनाव के लिए मतदान आज, पीएम से मिलेंगे पॉप फ्रांसिस, जेल से रिहा होंगे आर्यन खान, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज - जेल से रिहा होंगे आर्यन खान

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. ईटीवी भारत की स्पेशल के बारे में जानें.

news today
news today

By

Published : Oct 30, 2021, 6:56 AM IST

आज इन खबरों पर रहेगी नजर

1. मध्य प्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीट पर मतदान आज

मध्य प्रदेश की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों ही राजनीतिक दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. जानिए पूरी खबर...

2. खंडवा उपचुनाव के लिए मतदान आज: वोट देने से पहले जाने अपनी प्रत्याशी का पूरा ब्योरा

मध्य प्रदेश में आज 1 लोकसभा और 3 विधानसभाओं सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान होना है. मतदान से पहले आपको अपने प्रत्याशी के बारे में जान लेना चाहिए, वो कौन है, उनका क्या व्यवसाय है समेत तमाम तरह की जानकारी. पढ़िए पूरी खबर...

3. रैगांव में किसके सिर सजेगा ताज! भाजपा का पलड़ा भारी तो कांग्रेस भी नहीं है पीछे, आकंड़ों से समझें सीट का समीकरण

भाजपा के दिवंगत विधायक जुगल किशोर बागरी (Jugal Kishore Bagri) के निधन से सीट खाली होने के बाद अब शनिवार को रैगांव विधानसभा सीट पर चुनाव हैं. सीट पर भाजपा और कांग्रेस की आमने सामने से कड़ी टक्कर है, लेकिन अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर हमेशा त्रिकोणीय मुकाबला रहा है. ऐसे में देखना होगा कि यह सीट किसके पाले में जाएगी. पढ़िए पूरी खबर...

4. पीएम मोदी आज पोप फ्रांसिस से मिलेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह शुरू हो रही यूरोपीय यात्रा के दौरान 30 अक्टूबर को कैथोलिक ईसाई धर्म के सर्वोच्च नेता पोप फ्रांसिस से मुलाकात करेंगे. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

5. 14 राज्यों में लोकसभा की तीन और विधानसभाओं की 30 सीटों पर उपचुनाव, दिलचस्प मुकाबला

14 राज्यों में लोकसभा की तीन और अलग-अलग राज्यों के विधानसभाओं की 30 सीटों पर शनिवार को उपचुनाव होंगे. तैयारी पूरी कर ली गई है. इनमें से कई मुकाबले काफी दिलचस्प हो गए हैं. भले ही इन परिणामों से किसी भी सरकार की सेहत पर कोई असर न पड़े, लेकिन अगले साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों से पहले विभिन्न पार्टियों को राजनीतिक खुराक जरूर मिल जाएगी. कहां-कहां हो रहे हैं उपचुनाव, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

6. क्रूज ड्रग्स केस : आर्यन खान आज होंगे जेल से रिहा

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एक और रात मुंबई की आर्थर रोड जेल में बितानी होगी, क्योंकि जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि आर्यन की रिहाई के कागजात तय समयसीमा के भीतर प्राप्त नहीं हुए. आर्थर रोड के जेल अधिकारी ने बताया कि आर्यन खान आज (शुक्रवार) जेल से रिहा नहीं होंगे. उन्हें कल (शनिवार) सुबह रिहा किया जाएगा. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1. BJP नेता का बूथ कैप्चरिंग प्लान! यादव बाहुल्य इलाके के 70 Booth लूटने की कही बात, VIDEO VIRAL

मतदान से पहले बीजेपी नेता का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्हें ग्रामीणों को धमकाते हुए देखा जा सकता है. बीजेपी नेता सभी को पार्टी के पक्ष में वोट डालने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर...

2. प्रियंका गांधी के एमपी में सक्रिय होने की अटकलें तेज! अचानक पहुंचीं दतिया, मां पीताम्बरा के किये दर्शन-पूजन

मध्य प्रदेश में कल 4 सीटों पर उपचुनाव है. ऐसे में अचानक कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा झांसी से दतिया पहुंच गई हैं. वो यहां मां पितांबरा के दर्शन पूजन कर रही हैं. दतिया पहुंची हैं. प्रियंका यहां सड़क मार्ग से आई हैं. जानिए पूरी खबर...

3. MP के कई शहरों में AQI खतरनाक स्तर से ऊपर, दीपावली पर प्रदूषण बढ़ा तो होगी अस्थमा के मरीजों को परेशानी

NGT ने शहरों के एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक पटाखे फोड़ने या रोक लगाने के अधिकारी स्थानीय प्रशासन को दिए हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के कई शहरों का AQI चिंताजनक है. पढ़िए पूरी खबर...

4. खाद को लेकर शिवराज पर बरसे कमलनाथ, कहा- तीन साल का श्वेत पत्र जारी करे सरकार

प्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से तीन साल का श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान परेशान है. उन्हें न खाद मिल रहा है और न ही समय पर बिजली की आपूर्ति की जा रही है. पढ़िए पूरी खबर...

5. जीतू पटवारी ने की सीएम शिवराज की तारीफ, कहा- 'मेरा सीएम मेरे प्रदेश की शान है', जानिए क्या है पूरा मामला

कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज की तारीफ की. जीतू पटवारी ने कहा कि मेरा सीएम मेरे प्रदेश की शान है, भले ही वो दूसरी पार्टी का है, लेकिन बीजेपी के नेता श्रेय लेने की राजनीति में सीएम की छवि धूमिल करने में जुटे हुए हैं. जानिए पूरी खबर...

EXPLAINER

1. क्या है ये 'मेटावर्स', जिसके लिए फेसबुक ने बदला नाम ? आपके FB, Insta, WatsApp अकाउंट पर पड़ेगा असर ?

फेसबुक ने अपना नाम बदल लिया है, अब कंपनी को मेटा के नाम से जाना जाएगा. बहुत दिन से मेटावर्स की भी चर्चा हो रही है. आखिर क्या है ये मेटावर्स, जिसे इंटरनेट का भविष्य कहा जा रहा है. फेसबुक का नाम बदलने से आपके FB, Insta, WatsApp अकाउंट पर भी असर पड़ेगा ?इसके बारे में सबकुछ जानने कि लिए पढ़िये पूरी ख़बर...

2. नेपाल के चीफ जस्टिस का इस्तीफे से इनकार, आखिर क्यों मचा है सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक 'बवाल' ?

नेपाल की मीडिया और लोग इन दिनों सुप्रीम चीफ जस्टिस का इस्तीफा मांग रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के जजों से लेकर वकील तक देश के मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लेकिन चीफ जस्टिस ने पद छोड़ने से साफ इनकार कर दिया है, जिससे नेपाल में न्यायिक संकट पैदा हो गया है. आखिर क्यों मांगा जा रहा है चीफ जस्टिस का इस्तीफा ? क्यों मचा है सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक बवाल ? जानने के लिए पढ़िये ईटीवी भारत एक्सप्लेनर (Etv bharat explainer)

3. ईटीवी भारत से बोले लालू यादव, 'सोनिया ने खुद हमें फोन किया था'

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जो लोग सोनिया गांधी से मेरी बातचीत पर सवाल खड़े कर रहे हैं, उन्हें तो सोनिया गांधी से मिलने तक का मौका नहीं मिलता. ऐसे लोगों के बारे में हम सोनिया गांधी को भी बताएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

SPECIAL

1. खाद की कालाबाजारी पर सख्त सीएम, BLACK MARKETING करने वाले रासुका में जाएंगे जेल

एमपी में खाद की किल्लत के सामने आ रहे मामलों के बीच सरकार का रवैया सख्त हो गया है. मुख्यमंत्री चौहान ने खाद की उपलब्धता को लेकर बुलाई गई समीक्षा बैठक में कहा है कि किसान खाद के लिए परेशान न हों. केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया आश्वस्त किया है कि मध्यप्रदेश को आवश्यकता अनुसार यूरिया और डी.ए.पी. उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही जो खाद की कालाबाजारी करेगा उसे राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जेल भेजा जाएगा. जानिए पूरी खबर...

2. न किसी की हार-न जीत, भाईचारे का संदेश देता है पारंपरिक हिंगोट युद्ध, गौतमपुरा में तैयारी पूरी

पारंपरिक हिंगोट युद्ध को लेकर आज भी इंदौर के गौतमपुरा में लोगों का जोश देखते बनता है. दिवाली के दूसरे दिन होनेवाले इस युद्ध में ना किसी की हार होती है, ना जीत. पढ़िए पूरी खबर...

3. बड़ी सफलता : भारत ने किया स्‍वदेशी लॉन्ग रेंज बम का सफल परीक्षण

भारत ने स्‍वदेशी लॉन्ग रेंज बम का सफल परीक्षण किया है. लॉन्ग रेंज बम का परीक्षण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय वायुसेना की टीम ने मिलकर किया है. जानिए पूरी खबर...

4. 17 साल का हिसाब मांगने वाले अपने 60 सालों का दें हिसाब, फेस-टू-फेस में बोले मंत्री भूपेन्द्र सिंह

मंत्री भूपेंद्र सिंह से खास बातचीत

मध्य प्रदेश में उपचुनाव में दोनों दलों की प्रतिष्ठा दांव पर है. बीजेपी चारों सीटें जीतेगी, यह दावा किया है बीजेपी के चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक और प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने. मंत्री भूपेन्द्र सिंह से खास बातचीत की ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ विनोद तिवारी ने. देखिए पूरी खबर...

EXCLUSIVE

1. Exclusive Jitu Patwari: मोदी वसूली केंद्र कर देना चाहिए पेट्रोल पंप का नाम- जीतू पटवारी

30 तारीख को मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए मतदान होना है. इस चुनाव में जीत का दावा कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां कर रही है. इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. पटवारी ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस चारों सीटों पर जीत हासिल करेगी, क्योंकि जनता मोदी और शिवराज सरकार से त्रस्त हो गई. उन्होंने जो वादे किए वो अभी तक पूरे नहीं हुए. पढ़िए पूरी खबर...

2. मोदी सरकार पर लालू यादव का बड़ा बयान, कहा- साेनिया जी से हाे गई बात, विपक्ष काे करना है एकजुट

राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार को 'नाथ' देना है. बदलाव के लिए विपक्ष को एकजुट करना होगा. इसके लिए मैंने सोनिया गांधी से बात की है. पढ़ें पूरी खबर...

3. सोनिया गांधी हमारी शुभचिंतक, यूपी में सपा को सपोर्ट, बिहार में उखाड़ फेकेंगे नीतीश सरकार : लालू

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जो लोग सोनिया गांधी से मेरी बातचीत पर सवाल खड़े कर रहे हैं उन्हें तो सोनिया गांधी से मिलने तक का मौका नहीं मिलता. ऐसे लोगों के बारे में हम सोनिया गांधी को भी बताएंगे. क्लिक कर देखें पूरा साक्षात्कार.

ABOUT THE AUTHOR

...view details