मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में क्या है आरक्षण का नंबर गेम?, 5 सरकारी कंपनियों का होगा निजीकरण, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज - pmo

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. ईटीवी भारत की एक्सप्लेनर और स्पेशल के बारे में जानें.

news today
न्यूज टुडे

By

Published : Aug 13, 2021, 6:30 AM IST

Updated : Aug 13, 2021, 7:03 AM IST

आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1-पीएम मोदी आजगुजरात में होने वाले निवेशक सम्मेलन को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में होने जा रहे निवेशक सम्मेलन को वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि स्वैच्छिक वाहन आधुनिकीकरण कार्यक्रम या वाहन कबाड़ नीति के तहत वाहन को कबाड़ में बदलने के बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए निवेश आमंत्रित करने को लेकर इस निवेशक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.पढ़िए पूरी खबर..

2-Nag Panchami 2021: नाग पंचमी पर खुला भगवान श्री नागचंद्रेश्वर का मंदिर, साल में सिर्फ एक बार होती है पूजा

बाबा महाकाल के शिखर पर विराजित भगवान नागचंद्रेश्वर का (Nagchandreshwar Temple Open) मंदिर रात 12 बजे खोल दिया गया है, जोकि आज रात 12 बजे तक खुला रहेगा, रात 12 बजे आरती के बाद पुन: मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे, ये मंदिर साल में एक बार सिर्फ नाग पंचमी (Nag Panchami) पर ही खुलता है. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते इस बार ऑनलाइन दर्शन (Live Darshan) की ही व्यवस्था की गई है. पढ़ें पूरी खबर.

कल की बड़ी खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1 -OBC आरक्षण पर 'आखिरी' लड़ाई, अंतिम सुनवाई का आवेदन देगी सरकार, MP में क्या है आरक्षण का नंबर गेम?

आरक्षण

मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार कोर्ट में ओबीसी को 27% आरक्षण दिलाने के लिए अपना पक्ष रखेगी. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओबीसी के मंत्री और विधायकों को मंत्रालय बुलाया और मंथन किया कि किस तरह से ओबीसी को 27% आरक्षण मिले. बैठक में तय हुआ है कि आरक्षण के संबंध में न्यायालय में होने वाली अगली सुनवाई में देश के दिग्गज वकीलों की सेवाएं ली जाएंगी, जिससे पिछड़ा वर्ग के हित में 27 प्रतिशत आरक्षण देना सुनिश्चित किया जा सके. पढ़ें पूरी खबर.

2-साइबर ठगों का नया शिकार, गर्भवती महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी नहीं बख्शा, शासन की योजनाओं के नाम पर लगाया चूना

जबलपुर।अलग-अलग हाईटेक तरीकों से जनता को ठगने वाले साइबर ठगों ने अब गर्भवती महिलाओं और आंगनबाडी कार्यकर्ताओ को अपना शिकार बनाया है. इन साइबर ठगों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को भी नहीं बख्शा. खास बात यह है कि ये साइबर ठग गर्भवती महिलाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शासन की योजनाओं के नाम पर ही चूना लगा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

3-ओलंपिक मेडल आ गया...अब रंग चेंज करना है, Etv Bharat से बातचीत में बोले विवेक सागर

भोपाल। जो सोचा था वह सपना साकार हुआ, ओलंपिक खेलते समय एक समय लग रहा था कि गोल्ड हमारा होगा, लेकिन सेमीफाइनल में हार के कारण हम उससे चूक गए, तब भी हमने ब्रॉन्ज मेडल जीता है, अब जीवन में यही सपना है कि आने वाले समय में मेडल का कलर चेंज कर सकें. ये बात Etv Bharat से खास बातचीत में भारतीय टीम के हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर ने कही. टोक्यो ओलंपिक से लौटने के बाद विवेक सागर ने अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने बताया कि किस तरह से ओलंपिक में मेडल पाने के लिए उन्होंने दिन रात संघर्ष किया. देखेंExclusive इंटरव्यू.

4-विपक्षी दलों को आठ केंद्रीय मंत्रियों का जवाब, हंगामा करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

संसद के मानसून सत्र की समाप्ति के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, प्रहलाद जोशी व अनुराग ठाकुर सहित 8 केंद्रीय मंत्रियों ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. हंगामा और अमर्यादित व्यवहार करने का विपक्ष पर आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्रियों ने कहा कि संसद में नियम तोड़ने व इस तरह का बर्ताव करने वाले विपक्षी सांसदों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि आगे से कोई ऐसा न कर सके.पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.

5- संसद में किसने तोड़ी मर्यादा, सामने आया धक्का-मुक्की का वीडियो

संसद का मॉनसून सत्र समय से पहले ही समाप्त हो गया है. अब सरकार और विपक्ष दोनों ही एक दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं. दो दिन पहले राज्य सभा में मार्शलों और सांसदों के बीच हुई गहमागहमी का वीडियो रिलीज किया गया है. इसमें विपक्षी दल की एक महिला सांसद महिला मार्शल को धक्का देते हुए दिख रहीं हैं. कौन हैं ये सांसद और क्या कुछ हुआ सदन में, जानने के लिए क्लिक करें.

6- विपक्षी दलों ने संसद भवन से विजय चौक तक किया पैदल मार्च, जताया विरोध

केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष का संग्राम अब सड़क पर दिखाई दे रहा है. नए कृषि कानूनों के विरोध में 15 विपक्ष दलों के नेताओं ने संसद से विजय चौक तक पैदल मार्च किया. उन्होंने सरकार पर विपक्ष की आवाज को दबाने का आरोप लगाया. पढ़िए पूरी खबर.

7 - जीएसएलवी-एफ 10 भू-अवलोकन उपग्रह को कक्षा में स्थापित करने में रहा विफल

इसरो के अनुसार 51.70 मीटर लंबे रॉकेट जीएसएलवी-एफ10/ईओएस-03 ने 26 घंटे की उलटी गिनती के समाप्त होने के तुरंत बाद सुबह पांच बजकर 43 मिनट पर श्रीहरिकोटा के दूसरे लॉन्च पैड (प्रक्षेपण स्थल) से सफलतापूर्वक उड़ान भरी थी. पहले और दूसरे चरण में रॉकेट का प्रदर्शन सामान्य रहा था. लेकिन क्रायोजेनिक अपर स्टेज तकनीकी खराबी के कारण पूर्ण नहीं हो पाई.पढ़िए पूरी खबर.

8-इन पांच सरकारी कंपनियों का होगा निजीकरण, वित्त मंत्री बोलीं- अर्थव्यवस्था के लिए उठाएंगे हर कदम

वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार सुधारों को लेकर प्रतिबद्ध है. यहां तक कि महामारी के दौरान भी सरकार ने सुधारों को आगे बढ़ाया गया. उन्होंने कहा कि सरकार की पांच कंपनियों का निजीकरण इसी साल किया जाएगा. कौन-कौन सी हैं यह कंपनियां, जानने के लिए क्लिक करें.

MUST READ :

EXPLAINER :

अगर आरक्षण की सीमा 50 फीसदी के पार हुई, तो भारत में तेज होगा ब्रेन ड्रेन?

क्या सिर्फ विदेश की चमक और मोटी इनकम के कारण भारतीय प्रतिभाएं विदेश जाती हैं. या फिर भारत के सामाजिक और राजनीतिक हालात भी उन्हें परदेसी बनने के लिए प्रेरित करते हैं. क्या आरक्षण की व्यवस्था के कारण भारत से ब्रेन ड्रेन हो रहा है ? संसद में 127वें संविधान संशोधन विधेयक के दौरान आरक्षण की सीमा बढ़ाने की मांग की गई. एक बार फिर जब आरक्षण की सीमा 50 फीसदी से अधिक करने की वकालत की जा रही है, यह बहस दोबारा जिंदा हो गई है. पढ़ें पूरी खबर.

SPECIAL :

1- TikTok सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला एप, facebook को पीछे छोड़ा

चीनी एप टिकटॉक फेसबुक को पीछे छोड़ते हुए दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले सोशल मीडिया एप बन गया है. हालांकि भारत में इसे सरकार ने पहले ही बैन कर दिया था.जानिए पूरी खबर.

EXCLUSIVE :

1- परिवारवाद-जातिवाद से मुक्त होकर विकासवाद के पथ पर बढ़ता यूपी : दिनेश शर्मा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव भले ही 2022 में हो, लेकिन सियासत की बिसात पर मोहरे सजने शुरू हो गए हैं. सरकार और विपक्ष दोनों अपनी-अपनी तैयारी में जुट गये हैं. राज्य के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के साथ ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. चुनावी रणनीति पर क्या है भाजपा की बिसात, क्लिक कर देखें उनका पूरा साक्षात्कार.

2- ओलंपिक में मेडल हासिल करने वाले रवि दहिया दो साल से नहीं गए हैं घर

टोक्यो ओलंपिक में 57 किलो वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाले रवि कुमार दहिया ने बताया कि ओलंपिक का अनुभव काफी अच्छा रहा. पहली बार इतने बड़े स्टेज पर परफॉर्म करने से आत्मविश्वास भी बढ़ा है. परफॉर्मेंस को लेकर दहिया ने कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ को धन्यवाद दिया. और क्या कुछ कहा उन्होंने, कैसे की थी पूरी तैयारी,जानने के लिए क्लिक करें.

Last Updated : Aug 13, 2021, 7:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details