आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1-पीएम मोदी आजगुजरात में होने वाले निवेशक सम्मेलन को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में होने जा रहे निवेशक सम्मेलन को वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि स्वैच्छिक वाहन आधुनिकीकरण कार्यक्रम या वाहन कबाड़ नीति के तहत वाहन को कबाड़ में बदलने के बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए निवेश आमंत्रित करने को लेकर इस निवेशक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.पढ़िए पूरी खबर..
2-Nag Panchami 2021: नाग पंचमी पर खुला भगवान श्री नागचंद्रेश्वर का मंदिर, साल में सिर्फ एक बार होती है पूजा
बाबा महाकाल के शिखर पर विराजित भगवान नागचंद्रेश्वर का (Nagchandreshwar Temple Open) मंदिर रात 12 बजे खोल दिया गया है, जोकि आज रात 12 बजे तक खुला रहेगा, रात 12 बजे आरती के बाद पुन: मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे, ये मंदिर साल में एक बार सिर्फ नाग पंचमी (Nag Panchami) पर ही खुलता है. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते इस बार ऑनलाइन दर्शन (Live Darshan) की ही व्यवस्था की गई है. पढ़ें पूरी खबर.
कल की बड़ी खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 -OBC आरक्षण पर 'आखिरी' लड़ाई, अंतिम सुनवाई का आवेदन देगी सरकार, MP में क्या है आरक्षण का नंबर गेम?
मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार कोर्ट में ओबीसी को 27% आरक्षण दिलाने के लिए अपना पक्ष रखेगी. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओबीसी के मंत्री और विधायकों को मंत्रालय बुलाया और मंथन किया कि किस तरह से ओबीसी को 27% आरक्षण मिले. बैठक में तय हुआ है कि आरक्षण के संबंध में न्यायालय में होने वाली अगली सुनवाई में देश के दिग्गज वकीलों की सेवाएं ली जाएंगी, जिससे पिछड़ा वर्ग के हित में 27 प्रतिशत आरक्षण देना सुनिश्चित किया जा सके. पढ़ें पूरी खबर.
2-साइबर ठगों का नया शिकार, गर्भवती महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी नहीं बख्शा, शासन की योजनाओं के नाम पर लगाया चूना
जबलपुर।अलग-अलग हाईटेक तरीकों से जनता को ठगने वाले साइबर ठगों ने अब गर्भवती महिलाओं और आंगनबाडी कार्यकर्ताओ को अपना शिकार बनाया है. इन साइबर ठगों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को भी नहीं बख्शा. खास बात यह है कि ये साइबर ठग गर्भवती महिलाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शासन की योजनाओं के नाम पर ही चूना लगा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.
3-ओलंपिक मेडल आ गया...अब रंग चेंज करना है, Etv Bharat से बातचीत में बोले विवेक सागर
भोपाल। जो सोचा था वह सपना साकार हुआ, ओलंपिक खेलते समय एक समय लग रहा था कि गोल्ड हमारा होगा, लेकिन सेमीफाइनल में हार के कारण हम उससे चूक गए, तब भी हमने ब्रॉन्ज मेडल जीता है, अब जीवन में यही सपना है कि आने वाले समय में मेडल का कलर चेंज कर सकें. ये बात Etv Bharat से खास बातचीत में भारतीय टीम के हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर ने कही. टोक्यो ओलंपिक से लौटने के बाद विवेक सागर ने अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने बताया कि किस तरह से ओलंपिक में मेडल पाने के लिए उन्होंने दिन रात संघर्ष किया. देखेंExclusive इंटरव्यू.
4-विपक्षी दलों को आठ केंद्रीय मंत्रियों का जवाब, हंगामा करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई
संसद के मानसून सत्र की समाप्ति के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, प्रहलाद जोशी व अनुराग ठाकुर सहित 8 केंद्रीय मंत्रियों ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. हंगामा और अमर्यादित व्यवहार करने का विपक्ष पर आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्रियों ने कहा कि संसद में नियम तोड़ने व इस तरह का बर्ताव करने वाले विपक्षी सांसदों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि आगे से कोई ऐसा न कर सके.पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
5- संसद में किसने तोड़ी मर्यादा, सामने आया धक्का-मुक्की का वीडियो
संसद का मॉनसून सत्र समय से पहले ही समाप्त हो गया है. अब सरकार और विपक्ष दोनों ही एक दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं. दो दिन पहले राज्य सभा में मार्शलों और सांसदों के बीच हुई गहमागहमी का वीडियो रिलीज किया गया है. इसमें विपक्षी दल की एक महिला सांसद महिला मार्शल को धक्का देते हुए दिख रहीं हैं. कौन हैं ये सांसद और क्या कुछ हुआ सदन में, जानने के लिए क्लिक करें.
6- विपक्षी दलों ने संसद भवन से विजय चौक तक किया पैदल मार्च, जताया विरोध