आज की खबरें जिन पर बनी रहेंग नजरें
पीएम माेदी भारतीय उद्योग परिसंघ की सालाना बैठक को करेंगे संबोधित
1- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की वार्षिक बैठक को संबोधित करेंगे. पढ़िए पूरी खबर..
सीएम कैप्टन अमरिंदर बुधवार को पीएम मोदी से कर सकते हैं मुलाकात : सूत्र
2- पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह बुधवार दिल्ली में पीएम मोदी से मिल सकते हैं. सूत्रों के अनुसार स्वतंत्रता दिवस से पहले वह किसान कानूनों और सुरक्षा स्थिति पर चर्चा कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 - ओबीसी आरक्षण- 127वां संविधान संशोधन बिल लोकसभा से पारित
लोकसभा में ओबीसी सूची से जुड़े 127वें संविधान संशोधन बिल को बिना किसी विरोध के पारित कर दिया गया. सभी उपस्थित 385 सांसदों ने इसका समर्थन किया. इस विधेयक के पारित होने का क्या मतलब है और इसके बाद राज्यों को कितना अधिकार मिलेगा,जानने के लिए क्लिक करें खबर.
2-MP: जहरीली शराब में फंसे तो फांसी, सरकार ने कोरोना काल में की बम्पर कमाई, अब हेरिटेज ब्रांड भी बेचेगी
जहरीली शराब में फंसे तो फांसी मध्यप्रदेश सरकार ने आबकारी संशोधन विधेयक 2021 को हरी झंडी दे दी है. विधेयक में हुए संशोधन के बाद अब राज्य सरकार अपने ब्रांड नेम के साथ हेरीटेज शराब भी बेच सकेगी. नए एक्ट के मुताबिक जहरीली शराब से मौत के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास और मौत की सजा होगी. पढ़ें पूरी खबर.
3-मध्य प्रदेश में 'कुर्ता फाड़' राजनीति: कांग्रेस विधायक भूले गरिमा, विधानसभा परिसर में फाड़े कपड़े
मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र कांग्रेस के हंगामे के बाद अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया. सत्र के स्थगित होने के बाद कांग्रेस विधायक ने विधानसभा परिसर में अपना कुर्ता फाड़ लिया. विधायक का कहना है कि सरकार की अव्यवस्था के विरोध में कपड़े फाड़े है. पढ़ें पूरी खबर.
4- अनुच्छेद 370 हटने के बाद कितने बाहरी लोगों ने जमीन खरीदी, सरकार ने दिया जवाब
जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 और 35ए के हटने के बाद वहां पर दूसरे राज्य के लोग भी जमीन खरीद सकते हैं. दो साल बीत चुके हैं, अब तक कितने बाहरी लोगों ने जमीन खरीदी है, सरकार ने संसद में इसका जवाब दिया है. जानने के लिए क्लिक करें खबर.
5 - SC ने भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों पर लगाया जुर्माना
सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा-कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों पर लगाया जुर्माना लगाया है. कोर्ट ने यह कार्रवाई अपने-अपने उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामलों को सार्वजनिक नहीं करने के बाद की है. बसपा को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दी गई है. पढ़िए पूरी खबर.
6- सांसद-विधायक पर दर्ज मामले हाई कोर्ट की अनुमति के बिना वापस नहीं ले सकते : SC
सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश में कहा है कि सांसदों और विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामलों को लोक अभियोजक, उच्च न्यायालयों की अनुमति के बिना वापस नहीं ले सकते. साथ ही अदालत ने कहा कि ऐसे मामलों की सुनवाई कर रहे विशेष अदालतों के न्यायाधीशों का अगले आदेश तक स्थानांतरण नहीं किया जाएगा. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
MUST READ :
EXPLAINER :
1- उज्जवला 2.0 : गैस सिलेंडर सस्ते नहीं हुए तो रसोई में उठता रहेगा लकड़ी का धुआं
महोबा से उज्जवला योजना 2.0 की शुरुआत जितनी धूमधाम से हुई है, ठीक वैसे ही 2016 में उज्जवला 1.0 का उद्घाटन हुआ था. बहुत हद तक यह योजना रसोई की मालकिन की जिंदगी सुधारने में सफल भी रही. मगर गिने-चुने 3 सिलेंडर मुफ्त में मिलने और रसोई गैस की बढ़ती कीमत ने उज्जवला के लाभार्थियों को दोबारा चूल्हे की ओर धकेल दिया. क्या उज्जवला योजना 2.0 सचमुच गरीबों की रसोई से पारंपरिक चूल्हा को बंद कराने में सफल होगी, यह बड़ा सवाल है ? पढ़िए पूरी खबर.
2- Covid-19 vaccination : जानिए जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन के बारे में
9 अगस्त तक भारत में 50 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. अब जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन भी आने वाली है. उम्मीद जताई जा रही है कि इससे टीकाकरण अभियान में तेजी आएगी.जानिए सिंगल डोज वैक्सीन के बारे में...
EXCLUSIVE :
1- ईटीवी भारत से बोले चैंपियंस हॉकी टीम के कैप्टन मनप्रीत, 'हमने तो अपनी जी-जान लगा दी थी'
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. टीम ने जर्मनी को 5-4 से हराकर 41 साल बाद कांस्य पदक जीता. भारत आने पर इन रणबांकुरों का जोरदार स्वागत हुआ. हॉकी टीम के कैप्टन ने क्या कुछ कहा,क्लिक कर जानें.
2- टोक्यो ओलंपिक से भरी हौसलों की उड़ान, पेरिस ओलंपिक में लहराएगा तिरंगा
टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय महिला हॉकी टीम देश लौट आई है. टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने काफी कुछ सीखा है. इस एक्सपीरियंस का फायदा आने वाले सालों में होगा. देश लौटने पर टीम के भव्य स्वागत के लिए कप्तान रानी रामपाल ने देशवासियों का धन्यवाद किया.और क्या कुछ कहा रामपाल ने, क्लिक कर जानें.