आज इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर
1- एमपी के ग्वालियर-चंबल संभाग में बाढ़ से बेहाल जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए दोपहर 3.30 बजे मंत्रालय में होगी कैबिनेट की बैठक, आपदा प्रबंधन को लेकर मंत्रियों को दी जा सकती है जिम्मेदारी, सीएम मंत्रियों को दे सकते हैं अहम दिशा निर्देश. लगातार हो रही बारिश से ग्वालियर चंबल संभाग के करीब 1171 गांव प्रभावित हैं, जबकि 69 लोगों की मौत हो चुकी है. मध्यप्रदेश में जारी है जिंदगी बचाने की जंग
2- पीएम गरीब कल्याण योजना दिवस पर पीएम करेंगे लाभार्थियों से बात
यूपी और एमपी आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना दिवस मना रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी लाभार्थियों से बात करेंगे. उनसे उनके अनुभव जानेंगे. इस अवसर पर पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि योजना का लाभ उठाने में कोई लाभार्थी पीछे न छूट जाए. क्लिक कर जानें विस्तार से.
3- Tokyo Olympics: 41 साल बाद भारत को मिला हॉकी में ब्रॉन्ज, जर्मनी को 5-4 से दी मात
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य मेडल जीत लिया है. ओआई स्टेडियम में जर्मन टीम का सामना करते हुए भारतीय धुरंधरों ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. 41 साल बाद भारत को हॉकी में पदक मिला है. पढ़ें पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1- एमपीः नौवीं और 10वीं के स्कूल खुले, अभिभावकों की अनुमति के बाद ही छात्रों को मिलेगी स्कूल में एंट्री
मध्यप्रदेश में 9वीं और 10वीं के छात्रों के लिए भी स्कूल खुल गए हैं. इन बच्चों को माता-पिता का सहमति पत्र लेकर स्कूल आना होगा. मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि जिस तरह से मध्यप्रदेश में संक्रमण कम हुआ है. ऐसे में स्कूलों को निरंतर खोलने की घोषणा पहले हो चुकी है. अब कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही 9वीं और 10वीं के छात्रों के लिए भी स्कूल खोले जा रहे हैं. इधर, सूचना के बाद स्कूलों ने भी तैयारी शुरू कर दी है.
2- सावधान ! प्रदेश में दबे पांव लौट रहा कोरोना, करीब 1 माह बाद फिर मिले सबसे ज्यादा 28 मामले
मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले एक फिर तेजी से बढ़ रहे हैं, प्रदेश अब तक 140 मरीज मिल चुके हैं, जिसे लेकर सरकार की चिंता बढ़ गई है, सीएम शिवराज और विश्वास सारंग ने कहा कि लोग लापरवाही न बरतें, मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. पढे़ं पूरी खबर
3- रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने पहुंचे गृहमंत्री बाढ़ में फंसे, SDRF ने किया एयरलिफ्ट
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया के बाढ़ प्रभावित गांवों में रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने पहुंचे थे, इस दौरान वे खुद ही एक घर की छत पर फंस गए. एयरफोर्स की टीम ने उन्हें एयरलिफ्ट कर बाहर निकाला. नरोत्तम मिश्रा दतिया में NDRF की मोटर बोट में लाइफ जैकेट पहनकर कोटरा गांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक घर में कुछ लोगों को फंसे हुए देखा तो खुद घर की छत पर चले गए. SDRF ने सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन गृह मंत्री छत पर फंस गए. देखें वीडियो
4- भारतीय महिला हॉकी : ओलंपिक में टूटा गोल्ड का सपना, कांस्य के लिए फिर लड़ेंगे
ओलंपिक में पहली बार सेमीफाइनल खेल रही भारतीय महिला हॉकी टीम अपना मैच हार गई. उसे अर्जेटीना ने 2-1 से हरा दिया. हालांकि, अभी भी उसके कांस्य पदक पाने की संभावना बनी हुई है. कैसा रहा यह मैच, किस तरह से भारत ने बढ़त भी बना ली थी, क्लिक कर जानें.