मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉटरी-सट्टे के समर्थन में सांसद प्रज्ञा सिंह, मुंबई में तीसरी लहर, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज - MP News

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. ईटीवी भारत की स्पेशल के बारे में जानें.

news today
न्यूज टुडे

By

Published : Sep 8, 2021, 6:27 AM IST

Updated : Sep 8, 2021, 6:41 AM IST

आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1- आज बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारी एवं मोर्चा अध्यक्षों की एक दिवसीय बैठक

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी एवं मोर्चा अध्यक्षों की एक दिवसीय बैठक 8 सितंबर को प्रातः 10 बजे राजगढ़ में प्रारंभ होगी. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, प्रदेश सह संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.

बीजेपी

2- संघ से जुड़ा किसान संगठन आज देशव्यापी धरना प्रदर्शन करेगा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से सम्बद्ध 'भारतीय किसान संघ' ने किसानों को उपज का लाभकारी मूल्य देने की मांग को लेकर अल्टीमेटम के बावजूद केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा कोई आश्वासन नहीं दिये जाने के विरोध में आज देश के हर जिला मुख्यालय पर प्रतीकात्मक धरना प्रदर्शन करेगा.क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

3- नेपाल की राष्ट्रपति ने आज संसद सत्र बुलाया

नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी (Bidya Devi Bhandari) ने आज संसद का नया सत्र बुलाया है.विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1- लॉटरी-सट्टे के समर्थन में सांसद प्रज्ञा सिंह, बोलीं- सरकार की नीतियों के साथ, इससे समाज का लाभ होगा

सांसद प्रज्ञा सिंह

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लॉटरी और सट्टा (Lottery and Betting) खिलाने की अनुमति देने के सरकार (MP Government) के फैसले का भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह (Bhopal MP Pragya Singh) ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि वह सरकार की नीतियों के साथ हैं, इससे सभी को लाभ होगा. पढ़ें पूरी खबर.

2- दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, नकली नोटों के धंधे में शामिल हैं BJP के नेता, बोले देश को 18 वीं सदी में ले जाना चाहता है RSS

मीडिया से चर्चा के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि वे यह बात पूरे दावे के साथ कह सकते हैं. इसके अलावा लव जिहाद, संघ प्रमुख मोहन भागवत के डीएनए पर दिए गए बयान, बीजेपी और एआईएमआईएम प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी के बीच सांठगांठ होने और संगीतकार जावेद अख्तर के बयान पर भी बेबाक तरीके से अपनी राय रखी और कई सवाल भी उठाए. पढ़ें पूरी खबर.

3- Panna Tiger Reserve: बाघिन टी-2 ने दो शावकों को दिया जन्म, बाघों का कुनबा हुआ 70 से ज्यादा

पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व में शावकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. टाइगर रिजर्व में बाघ पुनर्स्थापना (Tiger Restoration) द्वारा लाई गई बाघिन टी-2 ने दो शावकों को जन्म दिया है. कैमरा ट्रैप में इस बाघिन का दो शावकों के साथ फोटो मिला हैं. शावक लगभग 3 माह के बताए जा रहे हैं. इन शावकों को मिला कर पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा 70 से भी अधिक हो गया है. फील्ड डारेक्टर का कहना है कि मध्य भारत के पन्ना लैंडस्केप में बाघों के स्थापित होने में पन्ना टाइगर रिजर्व की विशेष भूमिका रही है. पढ़ें पूरी खबर.

4- फिर आंदोलन की राह पर जूनियर डॉक्टर, कई डॉक्टर्स के रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने का विरोध, काम बंद करने की दी चेतावनी

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर जूनियर डॉक्टर्स (Junior Doctors) सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन (Protest) की तैयारी में हैं. जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (Junior Doctors Association) अपने साथियों के रजिस्ट्रेशन (Registration) कैंसिल करने के विरोध में बुधवार (Wednesday) से आंदोलन शुरू कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर

5- महापंचायत : प्रशासन के साथ टकराव, बातचीत के बावजूद नहीं माने किसान

हरियाणा में किसान और सरकार में टकराव की स्थिति बन गई थी. लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शन करने वाले किसानों पर पानी की बौछारें भी की गईं. इसके बावजूद किसान अपनी मांग पर अड़ गए हैं. सरकार भी ढिलाई देने के मूड में नहीं दिखती है. पूरी खबर पढ़ने के लिए अपडेट करें.

6- मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर, मेयर ने किया दावा

कोरोना की तीसरी लहर

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर, राजनीतिक दलों को जनसभाएं नहीं करनी चाहिए. ठाकरे ने कहा, 'शिवसेना समेत राजनीतिक दलों को कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जनसभाएं नहीं करनी चाहिए.' दूसरी तरफ मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर मुंबई में आ चुकी है. पढ़िए पूरी खबर.

7- बोले ओवैसी- यूपी से शुरू हो मुस्लिम लीडरशिप, मिले उनका हक

ओवैसी ने कहा कि हमारी पहली कोशिश है कि, यूपी से हमारी मुस्लिम लीडरशिप की शुरुआत हो. आज जो लाचार हैं वो यूपी का मुसलमान है. यूपी में सबको हिस्सा मिला, लेकिन मुसलमानों को उनका हिस्सा नहीं मिला. क्या है उनकी रणनीति, पढ़ें पूरी खबर.

8- भारत में अब तक कोविड टीकों की 70 करोड़ से अधिक खुराक लगी

देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई तेज है. मंगलवार तक टीके के करीब 70 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि कोरोना वायरस को हराना होगा और जीतने का रास्ता टीकाकरण ही है. पढ़िए पूरी खबर.

9- दाभोलकर हत्याकांड : 15 सितंबर को तय किए जाएंगे आरोप

पुणे की विशेष अदालत ने कहा है कि दाभोलकर हत्याकांड में आरोपियों के खिलाफ 15 सितंबर को आरोप तय किए जाएंगे. मंगलवार को सुनवाई के दौरान आरोपियों ने गुनाह कबूल करने या नहीं करने के लिए अदालत से और समय देने का अनुरोध किया था. पढ़िए पूरी खबर.

10 - Urban Naxalism case : रोना विल्सन को मिली जमानत, जानें मामला

भीमा कोरेगांव के आरोपी रोना विल्सन को मुंबई की एक अदालत ने अस्थायी जमानत दे दी है. वह लंबे समय से जेल में थे. अभी उनके कुछ और साथी जमानत का इंतजार कर रहे हैं. क्या था पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

MUST READ :

EXPLAINER :

1- जेल से रिहा हुआ 'बर्मा का बिन लादेन', जो एक बौद्ध भिक्षु है

क्या किसी बौद्ध भिक्षु की तुलना आतंकी ओसामा बिन लादेन से हो सकती है ? ऐसे ही एक बौद्ध भिक्षु हैं म्यांमार के अशिन विराथु, जिन्हें जेल से रिहा कर दिया गया है.आखिर कौन हैं ये बौद्ध भिक्षु,इनके बारे में सबकुछ जानिये ईटीवी भारत एक्सप्लेनर में (etv bharat explainer)

2 - कोरोना के बीच निपाह वायरस ने बढ़ाई चिंता, जानिये लक्षण और सावधानियां

केरल में निपाह वायरस से एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई है. ये सब तब हो रहा है जब मौजूदा दौर में करीब 60 से 70 फीसदी कोरोना के मामले केरल से ही सामने आ रहे हैं. आखिर क्या है ये निपाह वायरस और इसने स्वास्थ्य महकमे में क्यों हड़कंप मचाया हुआ है. इसके लक्षण से लेकर सावधानियों तक जानना बहुत जरूरी है क्योंकि इसकी ना कोई दवा है और ना ही वैक्सीन. जानने के लिए पढ़िये ईटीवी भारत एक्सप्लेनर (etv bharat explainer).

EXCLUSIVE :

1- कृषि कानूनों में 5 संशोधन की मांग को लेकर सड़कों पर उतरेगा भारतीय किसान संघ

आरएसएस की कृषक इकाई भारतीय किसान संघ भी अब किसानों को फसल पर लाभकारी मूल्य के अधिकार की मांग के साथ 8 सितंबर को देशव्यापी प्रदर्शन करेगा. इन्हीं मुद्दों पर ईटीवी भारत ने दिल्ली में भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय महामंत्री बद्रीनारायण चौधरी से विशेष बातचीत की. सुनिए पूरी बातचीत.

SPECIAL :

1- अयोध्या से 'फैज़ाबाद' की राजनीति को कहां तक ले जाएंगे ओवैसी ?

मिशन यूपी को लेकर सियासी गलियारों में सियासी पारा चढ़ा हुआ है, बीजेपी और कांग्रेस से लेकर सपा, बसपा तक ने कमर कस ली है. इस बीच ओवैसी ने भी 100 सीटों पर ताल ठोकने का ऐलान कर दिया है. सवाल है कि ओवैसी का मिशन यूपी कितना कामयाब होगा ? और उनका मिशन यूपी किस-किसकी राह का रोड़ा बन सकता है. पढ़िये विश्लेषण.

2- यहां मुस्लिम कारीगर बना रहे राम मंदिर, करेंगे भगवान गणेश को स्थापित

अयोध्या में जहां भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है, वहीं लाखों श्रद्धालुओं में अपार उत्साह देखा जा रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए 10 सितंबर से शुरू हो रहे गणेशोत्सव में सूरत को लोग आकर्षक राम मंदिर के दर्शन कर सकेंगे. पढ़िए पूरी खबर.

Last Updated : Sep 8, 2021, 6:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details