आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. हिमाचल के स्वास्थ्यकर्मियों, कोविड टीकाकरण के लाभार्थियों से चर्चा करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्यकर्मियों और कोविड-19 टीकाकरण के लाभार्थियों से चर्चा करेंगे. यह जानकारी शनिवार को एक आधिकारिक बयान में दी गई.पढ़िए पूरी खबर.
2. गोवा पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद, आज नौसेना के कार्यक्रम में भाग लेंगे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर गोवा पहुंचे. इस दौरान वह नौसेना के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. दोपहर में राष्ट्रपति का विमान डाबोलिम हवाई अड्डे पर पहुंचा जहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से बम्बोलिम हेलिपैड ले जाया गया.पढें पूरी खबर.
3. NEET PG 2021 : आज जारी होगा एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET PG 2021) के एडमिट कार्ड आज जारी होगें. नीट पीजी के एडमिट कार्ड नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) की तरफ से रिजील किये जाएंगे.पढ़िए पूरी खबर.
4. JNU कैंपस आज से छात्रों के लिए खुलेगा, RTPCR रिपोर्ट जरूरी
कोरोना काल में बहुत दिनों से बंद पड़ा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय एक बार फिर से खुलने जा रहा है जिससे की विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है. बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कैंपस खोलने को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है. दिशानिर्देश के मुताबिक चरणबद्ध तरीके से छात्रों को कैंपस आने की अनुमति प्रधान की जाएगी. पहले चरण के तहत आज से कैंपस छात्रों के लिए खोला जा रहा है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 - किसान महापंचायत : बोले टिकैत- चाहे हमारी कब्र बन जाए, धरनास्थल नहीं छोड़ेंगे
किसान महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश में आज़ादी की लड़ाई 90 साल तक चली, यह आंदोलन कितने साल चलेगा हमें तो जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि चाहे हमारी कब्र बन जाए, लेकिन हम धरनास्थल नहीं छोड़ेंगे. टिकैत ने दावा किया कि योगी सरकार ने गन्ने का एक रूपये भी दाम नहीं बढ़ाया है.क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
2- पार्टी लाइन से इतर भाजपा सांसद वरूण, बोले- किसानों की पीड़ा समझे सरकार
भाजपा नेता वरुण गांधी ने किसानों का दर्द समझने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आज मुजफ्फरनगर में विरोध प्रदर्शन के लिये लाखों किसान इकट्ठा हुए हैं. वे हमारे अपने ही हैं. हमें उनके साथ सम्मानजनक तरीके से फिर से बातचीत करनी चाहिए और उनकी पीड़ा समझनी चाहिए.पढ़ें पूरी खबर.
3- डॉक्टरी की पढ़ाई में संघ के 'आइडिए' पर घमासान, बीजेपी को मिला संगठन का साथ, वीडी शर्मा बोले गांधी भी तो पढ़ाए जाते हैं ?
मध्यप्रदेश (MP) में एमबीबीएस (MBBS) स्टूडेंट को आरएसएस (RSS) के संस्थापक हेडगेवार (Dr. Hedgewar) और भाजपा (BJP) के दीनदयाल उपाध्याय (Deendayal Upadhyaya) के पाठ पढ़ाने की तैयारी है. ऐसे में कांग्रेस (Congress) ने इस मामले में बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा है, जिसके बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग (Minister Vishwas Sarang) सफाई देते हुए नजर आए. दरअसल, इससे संबंधित नोटशीट लीक होने के बाद मामले पर विवाद बढ़ने लगा है. पढ़ें पूरी खबर.
4- BJP के मंत्री का इतिहासकारों पर आरोप, विजय शाह बोले उंगली कटवाने वालों के दर्ज हुए नाम, जान लुटाने वालों को भूले
मध्य प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह (Forest Minister Vijay Shah) एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने अपने विभागीय अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान विजय शाह ने शहीद शंकर शाह, रघुनाथ शाह (Martyr Shankar Shah, Raghunath Shah) के बलिदान स्थल पर जाकर उन्हें नमन भी किया. दोनों पिता पुत्र को अंग्रेजों ने तोप के गोलों से उड़ा दिया था. पढ़ें पूरी खबर.
5- कुल्हाड़ी मंगाकर खुद ही ट्रांसफॉर्मर के नीचे उगी झाड़ियाँ साफ़ करने लगे उर्जा मंत्री, जेई को पहनाई 'शर्मिंदगी की माला'
ऊर्जा मंत्री प्रधानमंत्री सिंह तोमर अपने अनोखे अन्दाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. वे एक बार फिर एक्शन मूड में दिखे, ट्रांसफार्मर के नीचे उगी झाडियों को देखकर ऊर्जा मंत्री खुद ही कुल्हाड़ी लेकर इन झाड़ियों को काटने में जुट गए. उर्जा मंत्री भिंड़ जिले के एक दिवसीय दौरे पर समीक्षा बैठक करने पहुंचे थे. पढ़ें पूरी खबर
6- पैरालंपिक : नोएडा के डीएम को मिला सिल्वर, पीएम से बात कर हुए भावुक