मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ETV Bharat MP पर देखें गणेशोत्सव, समंदर के सिकंदर का जलावतरण आज, पढ़ें टॉप न्यूज

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. ईटीवी भारत की स्पेशल के बारे में जानें.

ganesh chaturthi 2021
गणेश चतुर्थी

By

Published : Sep 10, 2021, 6:28 AM IST

Updated : Sep 10, 2021, 7:23 AM IST

आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें


1 - आज भारत आएंगे ऑस्ट्रेलिया के विदेश और रक्षा मंत्री, होगी 2+2 वार्ता

अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर कब्जा करने की पृष्ठभूमि में ऑस्ट्रेलिया के दोनों वरिष्ठ मंत्री दौरे पर आ रहे हैं. जयशंकर और सिंह की अपने समकक्षों के साथ अलग-अलग बैठकों में इस मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना है.पढ़ें पूरी खबर.

2- आज से ETV Bharat Madhya Pradesh पर देखिए गणेश उत्सव की स्पेशल कवरेज

गणेश चतुर्थी

ईटीवी भारत मध्य प्रदेश (ETV Bharat Madhya Pradesh) गणेश उत्सव के दस दिनों तक अपने दर्शकों को स्पेशल कवरेज दिखाएगा. इस स्पेशल कवरेज में देशभर के गणेश पंडालों के दर्शन करवाने के साथ ही गणपति की पूजा विधी, भगवान गणेश के नामों के पीछे की कहानी, गणपति के प्रिय प्रसाद समेत तमाम तरह की जानकारियां मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर

3- समंदर का सिकंदर! भारत का पहला न्यूक्लियर मिसाइल ट्रैकिंग जहाज INS ध्रुव आज होगा लॉन्च

भारत का पहला न्यूक्लियर मिसाइल ट्रैकिंग जहाज INS ध्रुव आज होगा लॉन्च, समंदर में चीन की बढ़ती ताकतों को देगा मुंहतोड़ जवाब, डीआरडीओ, एनटीआरओ और हिंदुस्तान शिपयार्ड के संयुक्त सहयोग से बना पूर्ण स्वदेशी जहाज, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल आज नेवी को सौपेंगे आईएनएस ध्रुव.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1 - कोरोना से मौतों को रोकने में पहला टीका 96.6% प्रभावी : ICMR महानिदेशक

आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने बताया कि मृत्‍य दर को रोकने में वैक्‍सीन की एक डोज की प्रभावशीलता 96.6% तक है, जो दो डोज के बाद 97.5% तक बढ़ जाती है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भारत अब भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है, दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

2- उषा ठाकुर और बीजेपी के नेता बकवास बयानबाजी के बजाय राम के आदर्शों पर चलें तो देश में शांति रहेगी- आरिफ मसूद

मध्य प्रदेश मुस्लिम विकास परिषद का कहना है कि उषा ठाकुर गढ़े मुर्दे उखाड़ने से ज्यादा धर्म की अच्छाईयां बताएं, धर्म का राजनीति के लिए इस्तेमाल नहीं करें. दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने ठाकुर की बातों को बकबास बताते हुए कहा है कि बीजेपी के पास कुछ बचा नहीं है इसलिए वे हर बात में हिंदू-मुसलमान करते रहते हैं. पढ़ें पूरी खबर

3-Ganesha Chaturthi 2021: पहले दिन भगवान गणेश के 'वक्रतुंड' स्वरूप की ऐसे करें आराधना

आज से गणेश चतुर्थी शुरू हो चुकी है. देशभर में इन 10 दिनों में पूरे विधि-विधान से भगवान गणेश की अराधना की जाएगी. ईटीवी भारत इन 10 दिनों में आपको भगवान गणेश के ऐसे रूपों से रूबरू कराएगा, जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे. हमारे देश में भगवान गणेश को कई नामों से पूजा जाता है. तो आइए गणेश चतुर्थी के पहले दिन हम आपको भगवान गणेश के पहले नाम 'वक्रतुंड' के बारे में बताते हैं, और यह भी जानें कि आखिर पहले दिन भगवान को कैसे खुश करें. पढ़ें पूरी खबर

4- reality check: MP में लगने थे 190 ऑक्सीजन प्लांट, 3 महीने बाद लग सके 88 जिनमें से सिर्फ 18 से ही चालू

कोरोना की तीसरी लहर प्रदेश में दस्तक दे रही है, डेंगू, टायफाइड और वायरल फीवर के साथ स्क्रब फाइवस बीमारी के भी मामले सामने आए हैं. इस सब के बीच मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का क्या हाल है. प्रदेश सरकार जनता को मिलने वाली मेडिकल सुविधाओं को लेकर कितनी गंभीर है. ईटीवी भारत ने जानी ग्राउड रिपोर्ट. पढ़ें पूरी खबर

5- उड्डयन मंत्री की 100 दिवसीय योजना, यूपी-उत्तराखंड-त्रिपुरा के एयरपोर्ट होंगे अपग्रेड

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने बताया है कि केंद्र सरकार देश में चार एयरपोर्ट को अपग्रेड या विकसित करेगी. इनमें दो एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश में तथा एक उत्तराखंड और एक त्रिपुरा में है. इनके लिए करोड़ का निवेश किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर

6- 13 वां ब्रिक्स सम्मेलन : पीएम मोदी का संबोधन, आतंक का समर्थन करने वालों को दी नसीहत

पीएम मोदी ने 13वें ब्रिक्स सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ दशक में ब्रिक्स ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने कहा कि आज हम विश्व की उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए एक प्रभावकारी आवाज हैं. बता दें कि भारत इस सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. पीएम ने आतंक का समर्थन करने वालों को नसीहत दी. पढ़ें पूरी खबर.

7- सरकार ने 13 हवाई अड्डों के निजीकरण को दी मंजूरी

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India) ने राष्ट्रीय मुद्रीकरण योजना (national monetisation plan) के तहत अगले साल तक 13 और हवाई अड्डों के निजीकरण को मंजूरी दे दी है. चयनित हवाई अड्डों में से छह प्रमुख हवाई अड्डों- अमृतसर, भुवनेश्वर, इंदौर, रायपुर, त्रिची और वाराणसी और सात छोटे- हुबली, तिरुपति, औरंगाबाद, जबलपुर, कांगड़ा, कुशीनगर और गया को एक साथ संयोजित जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.

8 - ज्ञानवापी मस्जिद के ASI सर्वेक्षण पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक लगाई

ज्ञानवापी मस्जिद का ASI सर्वेक्षण नहीं होगा. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है. गौरतलब है कि वाराणसी कोर्ट ने ASI सर्वे की बात कही थी. सुन्नी वक्फ बोर्ड की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यह फैसला दिया है. पढ़िए पूरी खबर.

9 - अयोध्या राम मंदिर : निर्माण में राजस्थान के गुलाबी पत्थरों का इस्तेमाल

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए एक ओर जहां करोड़ों रुपये का चंदा जमा हुआ है, तो दूसरी ओर अलग-अलग राज्यों की विशेष चीजें भी मंदिर निर्माण के दौरान प्रयोग की जा रही हैं. इसी कड़ी में सूत्रों ने कहा है कि राम मंदिर निर्माण में राजस्थान के गुलाबी पत्थरों का इस्तेमाल होगा. पढ़ें पूरी खबर.

10 - RBI को 9.5 प्रतिशत वृद्धि दर का अनुमान हासिल होने की उम्मीद: दास

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Reserve Bank Governor Shaktikanta Das) ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2021-22 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 9.5 प्रतिशत की वृद्धि दर का अनुमान हासिल होने की उम्मीद है. वह एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.पढ़ें पूरी खबर.

MUST READ :

EXPLAINER :

1 -हाजी मोहम्मद इदरीस: AK-47 वाला अफगानिस्तान के 'रिजर्व बैंक' का मुखिया

अफगानिस्तान के केंद्रीय बैंक 'द अफगानिस्तान बैंक' की जिम्मेदारी उस शख्स को दी गई है जो पढ़ाई में जीरो है लेकिन तालिबान का हीरो है. लैपटॉप और बंदूक के साथ अफगानिस्तान बैंक के मुखिया की तस्वीर वायरल हो रही है. इस बंदूक वाले गवर्नर के बारे में जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर.

2 -दुनिया के इन देशों ने अपनी सरहद पर क्यों बनाई है दीवार ?

क्या आप जानते हैं कि दुनिया के कुछ देश ऐसे हैं जिनका बॉर्डर कंटीली तारें नहीं बल्कि सैकड़ों किलोमीटर लंबी एक दीवार है. आखिर कौन से हैं वो देश और क्या है ऐसी दीवार बनाने की वजह ? तस्वीरों के साथ पूरा माजरा जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

1 -असम नाव त्रासदी : पहले के हादसों से क्यों सबक नहीं ले रही सरकार ?

असम के जोरहाट जिले में ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra River) में नाव पलटने से कई लोग हताहत हुए. यह पहली बार नहीं है कि यहां पर ऐसे हादसे हुए हैं. लेकिन सरकार ने कोई सबक नहीं सीखा है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

2- 'धोखे' का दूसरा नाम हैं पंजशीर की शांत पहाड़ियां

तालिबान के लिए यह कहना कि उसने अफगानिस्तान में पूरी तरह से जीत हासिल कर ली है, अभी जल्दबाजी होगी. पंजशीर में उसके सामने पहाड़ सी चुनौतियां हैं. पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

3 - अफगानिस्तान से लौटे सिख परिवारों को सता रही रोजी-रोटी की चिंता, सरकार से मांगी मदद

अफगानिस्तान में सत्ता पलटने के बाद वहां रह रहे सिख और हिंदू परिवार लौटकर भारत आ गए हैं. यहां आने के बाद जहां उन्होंने चैन की सांस ली, वहीं अपने कारोबार को लेकर चिंतित भी हैं. पढ़ें पूरी खबर.

VIDEO

1- पेड़ पर बाइक से चढ़ाई, फिर दी टीम इंडिया को बधाई

बीसीसीआई ने आईसीसी टी-20 विश्व कप (ICC T-20 World Cup) के लिए टीम इंडिया की टीम (BCCI has announced Team India squad) की घोषणा कर दी है. विश्व कप के लिए टीम के एलान के बाद ट्री बाइक के आविष्कारक गणपति भट्ट ने पेड़ पर बाइक चढ़ाकर टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं. देखें वीडियो.

2- माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जम्मू पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय जम्मू दौरे पर हैं. राहुल गांधी सबसे पहले माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे. जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के नेताओं के मुताबिक राहुल पार्टी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. देखें वीडियो.

Last Updated : Sep 10, 2021, 7:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details