भोपाल। मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक के बीच विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे ने ETV भारत से खास बातचीत की है, उन्होंने दावा किया है कि मध्यप्रदेश में कर्नाटक वाली स्थिति नहीं बनेगी. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि, प्रदेश सरकार को किसी तरह का कोई खतरा नहीं है.
हॉर्स ट्रेडिंग: विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे का बयान, कहा- नहीं बनेगी कर्नाटक वाली स्थिति - Hina Kavre talks to ETV
मध्यप्रदेश पर चल रहे हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर विधानसभा की उपाध्यक्ष हिना कावरे से ETV भारत की खास बातचीत की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश में कर्नाटक वाली स्थिति नहीं बनेगा.
विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे ईटीवी भारत से खासबात बातचीत
इस मामले पर विधानसभा की उपाध्यक्ष हिना कावरे ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा है कि, 'यहां पर कर्नाटक वाली स्थिति नहीं बनेगी, क्योंकि यहां पर कमलनाथ सरकार का राज है.
बता दें, दो दिन पहले दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया था, जिसके बाद से ही मप्र का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इसी बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप लगाए थे.