भोपाल। पूरे प्रदेश के साथ-साथ राजधानी भोपाल में भी पिछले 5-6 दिनों से धुंध व कोहरे के साथ हल्की-हल्की बूंदाबांदी का दौर भी लगातार जारी है. यही वजह है कि भोपाल में रात के समय कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है और गरीब और बेसहारा लोगों के लिए रैन बसेरा ही रात गुजारने का एकमात्र सहारा है. पिछले दिनों भोपाल कमिश्नर कविंद्र कियावत ने रात के समय भोपाल के कई रैन बसेरों का जायजा लिया. जहां भारी खामियां देखने को मिलीं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वो उचित व्यवस्था करें.
बैरसिया के रैन बसेरा में मिली चौंकाने वाली जानकारी
बैरसिया में मौजूद एकमात्र रैन बसेरे का जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम पहुंची, तो जो देखा गया, वह चौंकाने वाला था. बैरसिया में रैन बसेरा के नाम पर सिर्फ एक बड़ा हॉल है, जिसमें एक कमरा है. जिसकी हालत ऐसी है कि देखकर रौंगटे खड़े हो जाए. हॉल में जगह-जगह पानी भरा हुआ है, और कमरे में जो खिड़की है. उसमें कांच ही नहीं लगे हैं, सबसे चौकाने वाली बात ये है कि इस रैन बसेरे में टॉयलेट की सुविधा तक नहीं है. अगर है तो वह बंद पड़े हैं उनकी स्थिति ऐसी की कोई वहां जा नहीं सकता.