भोपाल। कोविड की तीसरी लहर (corona third wave in bhopal) आ गई है. ऐसे में रोज पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. भोपाल में भी कोविड मरीजो की संख्या में एकदम से इजाफा आया है. कई क्षेत्र में लगातार संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इधर भोपाल के सरकारी अस्पतालों में किस तरह के इंतजाम है. इसका जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने भी रियलिटी चेक (bhopal jp hospital reality check) किया है.
कौन-कौन से हैं एमपी के बड़े अस्पताल
भोपाल में कोविड मरीजों के लिए मुख्य रूप से तीन सरकारी बड़े अस्पतालों को सरकार ने चिह्नित कर रखा है. इसमें हमीदिया, काटजू के साथ ही जेपी अस्पताल (bhopal best government hospital) भी शुमार है. जेपी अस्पताल में कुल 400 बिस्तर हैं, जिनमें से 140 बिस्तर कोविड के लिए आरक्षित रखे गए हैं.
सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
जेपी अस्पताल के आरएमओ बलराम उपाध्याय के अनुसार अस्पताल के बेडों में से कई आईसीयू और कई ऑक्सीजन बेड (oxygen bed in bhopal jp hospital) हैं. सीसीटीवी से तमाम वार्डों की निगरानी की जा रही है. अभी 140 में बिस्तर में से दो बिस्तर पर कोविड मरीज भर्ती हैं.