भोपाल।भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भगवान दास सबनानी का कहना है कि इस विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव में जो गलतियां हुईं, उन्हें सुधार लिया गया है और एक बार फिर इस सीट पर कमल खिलने जा रहा है. बता दें कि भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने ब्राह्मण प्रत्याशी पीसी शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है. इसलिए बीजेपी ब्राह्मण समाज को साधने की कोशिश में जुटी है. हालांकि भाजपा प्रत्याशी भगवानदास सबनानी से जब इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सबका प्रेम बीजेपी को मिलता है और इसीलिए बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी हो गई है. लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. कभी टीका लगा लेते हैं. कभी धोती पहनते हैं और कभी टोपी लगा लेते हैं. ऐसे नेताओं से लोग परिचित हैं.
राम मंदिर बना, कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों :सबनानी का कहना है कि बीजेपी जो कहती है, वह करती है. चुनाव के वक्त ही राम मंदिर सनातन क्यों? इस पर सबनानी का कहना है कि भगवान राम की एंट्री हो गई, ऐसा कांग्रेस बोलती है लेकिन जो विश्व को चलाने वाले हैं उनकी एंट्री करने की क्या जरूरत है. 22 जनवरी को रामलला की भव्य मंदिर में स्थापना होने जा रही है. इस मुद्दे पर कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों होता है. हमेशा कांग्रेस ध्रुवीकरण के लिए इस तरह के बयान देती है ताकि वह उस वर्ग के वोट साथ ले सकें, जो इन कामों से चिढ़ते हैं.