मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

AIIMS निदेशक ने ETV BHARAT से की बात, जानिए कैसे हो रहा कोरोना संक्रमितों का इलाज - Treatment of corona infections

राजधानी भोपाल के एम्स में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. इस बारे में ईटीवी भारत ने एम्स के डायरेक्टर डॉ सरमन सिंह से बातचीत की, एम्स में किस तरह से मरीजों का इलाज किया जा रहा है और वहां पर डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के लिए सुरक्षा की क्या व्यवस्थाएं की गई हैं.

ETV Bharat holds special talks with AIIMS director in Bhopal
एम्स निदेशक से ईटीवी भारत की खास बातचीत

By

Published : Apr 13, 2020, 11:25 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 1:28 PM IST

भोपाल।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. इस बारे में ईटीवी भारत ने एम्स के डायरेक्टर डॉ सरमन सिंह से बातचीत की. एम्स के डायरेक्टर डॉ. सरमन सिंह ने मरीजों के इलाज के बारे में बताया कि वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन और स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रोटोकॉल के मुताबिक मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही मरीज को साइक्लोजिकल सपोर्ट भी दिया जा रहा है, ताकि उनमें किसी तरह का डर ना रहे.

एम्स निदेशक से ईटीवी भारत की खास बातचीत

डॉक्टर सिंह के मुताबिक हमें अभी पैनिक होने की जरूरत नहीं है. आइसलैंड में हुई एक स्टडी को यूके की स्टडी से कंपेयर किया गया तो यह बात सामने आई कि आइसलैंड में 1 लाख लोगों में से 4 व्यक्तियों को यह संक्रमण हो रहा है और इंग्लैंड में 1 लाख में से 10 व्यक्तियों को.

इसे यदि इंडिया के परिपेक्ष्य में देखा जाए तो जिस तरह हमारे यहां टेस्ट हो रहे हैं, उस हिसाब से लाखों में से एक व्यक्ति को यह बीमारी हो रही है. लेकिन इस बीमारी को रोकने के लिए जरूरी है कि एडवाइजरी और सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरीके से पालन किया जाए.

यह इसलिए जरूरी है क्योंकि 50% ऐसे केस हैं, जिनमें लक्षण दिखाई नहीं देते, ऐसे में हमें यह नहीं पता कि किस व्यक्ति को संक्रमण और किसे नहीं, यह टेस्ट के बाद ही सामने आता है. केवल 5% से 10% ही ऐसे मरीज होते हैं, जिनमें गंभीर लक्षण दिखाई देते हैं और उन्हें वेंटिलेटर और गंभीर उपचार की जरूरत पड़ती है.

डॉक्टर्स के पास है पर्याप्त सुरक्षा

एम्स में डॉक्टरों के पास सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था के बारे में डॉक्टर सरमन ने बताया कि मार्च के महीने में हमारे पास पीपीई किट, N95 मास्क और सेनिटाइजर की कमी थी. लेकिन अप्रैल महीने की शुरुआत में यह सब सुविधाएं उपलब्ध हो गई हैं जिससे कि अब स्थिति काफी बेहतर है.

इसके साथ ही एम्स की मरचुरी में ड्यूटी कर रहे स्टाफ की व्यवस्थाओं के बारे में एम्स डायरेक्टर ने बताया कि अभी तक ऐसे केस नहीं आए थे, कि कोरोना वायरस से संक्रमित या संदिग्ध व्यक्ति को हमें अस्पताल की मरचुरी में रखना पड़े.

लेकिन हाल ही में शासन के द्वारा जारी आदेश में यह कहा गया कि यदि किसी संदिग्ध व्यक्ति की मृत्यु होती है तो ऐसे में बिना टेस्ट रिपोर्ट आए, उसकी बॉडी मरचुरी में ही रखना है. इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने अपने स्टाफ को भी सुरक्षा की किट, N95 मास्क और ग्लब्स उपलब्ध करवाए हैं.

Last Updated : Apr 15, 2020, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details