भोपाल। मध्य प्रदेश के बड़े शहरों को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पर्यावरण विभाग रणनीति तैयार कर रही है. केंद्र सरकार ने प्रदेश के चार शहरों को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए आम बजट में बजट का प्रावधान किया है. सोमवार को ऊर्जा और पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने CM शिवराज सिंह चौहान के साथ चाय पर चर्चा की. इस दौरान विभाग के रोड मैप को लेकर चर्चा की. CM शिवराज से चर्चा के बाद मंत्री हरदीप सिंह डंग ने ETV भारत से बातचीत की.
सवालः सौर उर्जा को लेकर विभाग की कई योजनाएं चल रही हैं. विभाग की आगे की रणनीति क्या है?
जवाबःMP और देश आत्मनिर्भर बन सके इसके लिए हमारा विभाग नई-नई योजनाएं ला रहा हैं. जिसमें मेरा मानना है कि कुसुम-C योजना एक बहुत महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना के तहत आने वाले में समय में प्रदेश के किसानों को 10 घंटे तक फ्री में बिजली मिल सकेगी. इसके अलावा जो एक्सट्रा उत्पादन होगा, उसका भुगतान भी किसानों को हो, ऐसी योजना प्रदेश सरकार ला रही है. ये क्रांतिकारी कदम देश, प्रदेश, किसान और सरकार के हित में साबित होगा.
सवालः किस तरह से प्रदूषण मुक्त प्रदेश की दिशा में विभाग आगे काम करेगा?
जवाबःपर्यावरण को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है. उसके लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है. अभी हमारे तालाब का संरक्षण करना और संरक्षण करके उनको और सुरक्षित करना ये हमारे विभाग ने अभी काम किया है. रतलाम में 20-21 करोड़ रुपए की एक योजना बनी है, जिसका काम प्रारंभ है. विभाग पर्यावरण संरक्षण करने और प्रदूषित करने वालों के सही रास्ते पर लाने के लिए योजना बना रहा है. प्रदेश के प्रदूषित तालाबों को संरक्षित करने की योजना तैयार की गई है. जल्द ही तालाबों को चयनित कर उनको संरक्षित किया जाएगा.