आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1- आज होगी हिंदू हृदय सम्राट कल्याण सिंह की अंत्येष्टि, सीएम योगी समेत कई नेता पहुंचे
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर अलीगढ़ के महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में पहुंच गया है. यहां उनका पार्थिव शरीर आम जनता के दर्शन के लिए रखा गया है. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार बुलंदशहर जनपद के नरौरा में स्थित गंगा किनारे बांसी घाट पर सोमवार को किया जाएगा. पूर्व सीएम व हिंदू हृदय सम्राट कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर के साथ एयर एंबुलेंस से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी अलीगढ़ पहुंचे हैं. पढ़िए पूरी खबर.
2. कल्याण सिंह की अंत्येष्टि में शामिल होंगे सीएम शिवराज, सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
भोपाल।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के दिवंगत नेता और यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की अंत्येष्टि में शामिल होंगे. सोमवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज उत्तरप्रदेश के नरोरा के लिए रवाना होंगे. बता दें, शनिवार रात को कल्याण सिंह का लखनऊ में निधन हो गया था. उनकी अंत्येष्टि पैतृक जिले अलीगढ़ के अतरौली के समीप गंगा नदी के तट पर स्थित नरोरा में पूरे राजकीय सम्मान के साथ की जाएगी. पढ़िए पूरी खबर
3. जातीय जनगणना को लेकर आज प्रधानमंत्री से मिलेंगे नीतीश
जातीय जनगणना के विषय पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल आज पूर्वाह्न 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंटकर अपना दृष्टिकोण रखेगा.
4. अफगानिस्तान : अंतिम किला फतेह करने निकले तालिबानी, पंजशीर के शेरों ने संभाला मोर्चा
अफगानिस्तान (Afghanistan) के कुल 34 प्रांतों में से 33 प्रांत पर तालिबान कब्जा कर चुका है. बस, पंजशीर ही एकमात्र ऐसा प्रांत है जिसने अभी तक हथियार नहीं डाले हैं और अजेय बना हुआ है. इस बीच तालिबान ने पंजशीर के नार्दर्न अलायंस को सरेंडर की धमकी दी लेकिन पंजशीर के शेर सीना तानकर तालिबान के सामने खड़े हो गए हैं. इस बीच अल-जजीरा ने दावा किया है कि तालिबान के सैकड़ों लड़ाके पंजशीर को घेरना शुरु कर चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. अफगानिस्तान के हालात बताते हैं CAA क्यों जरूरी : केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अफगान संकट के बीच नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को जरूरी बताया है. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में इस समय सिख और हिंदू जिस पीड़ा का सामना कर रहे हैं, वह बताता है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करना क्यों आवश्यक था. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
2. महबूबा मुफ्ती की धमकियों से डरती नहीं केंद्र सरकार- कैलाश विजयवर्गीय
महबूबा मुफ्ती के बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार किया है, उनका कहना है, कि जम्मू-कश्मीर का शोषण करने वाले नेताओं के चेहरे बेनकाब हो चुके हैं, उनकी धमकियों से केंद्र सरकार डरने वाली नहीं है. जम्मू-कश्मीर में 15 अगस्त को जिस तरह से हर पंचायत में तिरंगा फहराया गया, उससे साबित हो गया कि वहां के लोग देशभक्ति से ओत-प्रोत हैं. पढ़िए पूरी खबर.
3. बहन-बेटियों को CM का रक्षाबंधन गिफ्ट, कॉलेज में प्रवेश पर मिलेंगे 20000 रुपए, स्थानीय निकाय चुनावों में 50% आरक्षण
मध्यप्रदेश की बहन-बेटियों को रक्षाबंधन के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी सौगात दी. सीएम ने ऐलान किया कि कॉलेज में बेटियां प्रवेश करेंगी, तो उन्हें लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत एकमुश्त 20 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी. शिवराज ने कहा कि मैं मेरी बेटियों को आश्वस्त करता हूं कि उनकी उच्च शिक्षा का भी पूरा प्रबंध किया जाएगा, उसके लिए आवश्यक आर्थिक व्यवस्थाएं भी की जाएंगी. इसके अलावा और भी कई बड़ी घोषणाएं मुख्यमंत्री ने की. पढ़िए पूरी खबर.
4. इनकम टैक्स पोर्टल में समस्याएं, वित्त मंत्रालय ने इंफोसिस के सीईओ को किया तलब
आयकर विभाग के नए पोर्टल में शुरुआत से ही दिक्कतें आ रही हैं. यह पोर्टल करीब दो माह पहले शुरू हुआ था, लेकिन पोर्टल में अब भी समस्याएं आ रही हैं. पोर्टल को आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस ने बनाया है. अब वित्त मंत्रालय ने इन्फोसिस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सलिल पारेख को तलब किया है.विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
5. भारत पहुंचे अफगानिस्तान के MP रो पड़े, बोले-सबकुछ खत्म हो गया
अफगानिस्तान में तालिबान के काबिज होने के बाद से हालात दिन ब दिन खराब होते जा रहे हैं. काबुल से बचाकर भारत लाए गए अफगान सांसद नरिंदर सिंह खालसा रो पड़े. भावुक नरिंदर ने कहा कि 'मुझे रोने का मन करता है ... पिछले 20 वर्षों में जो कुछ भी बनाया गया था वह अब समाप्त हो गया है.' पढ़िए पूरी खबर.
6. यूपी में कांग्रेस का सीएम चेहरा कौन होगा ? खुर्शीद ने दिया यह जवाब
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि उनकी पार्टी आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी और चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा कि जहां तक मुख्यमंत्री पद के चेहरा की बात है, इस बारे में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा फैसला करेंगी.विस्तार से पढे़ं पूरी खबर.
7. पीएम ने दी कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि, कहा- सपनों को पूरा करने में नहीं छोड़ें कसर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन किए. लखनऊ दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने कल्याण सिंह के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कल्याण सिंह अयोध्या के राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख नेताओं में शुमार किए जाते हैं.पढ़िए पूरी खबर.
8. केंद्रीय मंत्री ने राहुल को बताया 'छुट्टा सांड', कांग्रेस हुई 'लाल'
केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने एक जनसभा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना छुट्टा सांड से की. वहीं इस टिप्पणी पर कांग्रेस ने दानवे को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की है.पढ़िए पूरी खबर..
9. कांग्रेस की त्रिपुरा इकाई के प्रमुख ने पार्टी छोड़ने के कुछ घंटे बाद वापस लिया इस्तीफा
कांग्रेस की त्रिपुरा इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष पीयूष कांति बिस्वास ने कांग्रेस छोड़ने और राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद यह कहते हुए अपना इस्तीफा वापस ले लिया कि उन्हें आश्वासन दिया गया है कि उनकी शिकायतों पर गौर किया जाएगा. क्या है इसके पीछे की रजनीति,पढ़ें पूरी खबर.
10. पाकिस्तान का झूठ आया सामने, तालिबान के साथ देखा गया आईएसआई प्रमुख
अफगानिस्तान में तालिबान काबिज हो गया है, लोग वहां से भाग रहे हैं. इस बीच तालिबान से पाकिस्तान की मिलीभगत की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.पढ़िए पूरी खबर.
MUST READ :
SPECIAL :
1. मोदी ने 'वेट एंड वॉच' की नीति अपनाई, पर अफगानिस्तान को लेकर क्या सोचते थे नेहरू, जानें
देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 14 सितंबर 1959 को अफगानिस्तान में एक भाषण दिया था. उन्होंने कहा था, 'हम पर पाकिस्तान द्वारा यह आरोप लगाया जाता है कि भारत, अफगानिस्तान पर दबाव बना रहा है. भारत ने अफगानिस्तान से गुप्त समझौता किया है. उसे पाकिस्तान के प्रति नीति अपनाने के लिए बाध्य किया जा रहा है. हकीकत ये है कि ऐसा कुछ नहीं है. हमने अफगानिस्तान की यात्रा के दौरान अपनी पुरानी दोस्ती को मजबूती दी है. हमारा और उनका हजारों साल का पुराना संबंध है.' पढ़िए विस्तार से खबर.
2. आजादी की लड़ाई के गुमनाम सिपाही थे टाना भगत, गांधी के थे सच्चे अनुयायी
देश की आजादी के लिए जान देने वाले भारत मां के वीर सपूतों की लंबी फेहरिस्त है. स्वतंत्रता के लिए प्राण गंवाने वाले ऐसे योद्धाओं को हम इतिहास में पढ़ते भी हैं लेकिन ऐसे कई सिपाही हैं जिन्हें इतिहास के पन्नों में कम जगह मिली है. ऐसे ही गुमनाम सिपाही थे टाना भगत. टाना भगत महात्मा गांधी के सच्चे अनुयायी थे. पढ़िए पूरी खबर.
VIDEO
1. गृहमंत्री से कांग्रेस नेता का 'फ्रेंडली कॉन्वर्सेशन', Video देखें
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और भितरवार के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के बीच रविवार को हुई एक रोचक बहस चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इलाके की बिजली की समस्या को लेकर गृहमंत्री को ज्ञापन देने पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान कांग्रेस नेता गृहमंत्री से इतने फ्रेंडली हो गए कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि आपने हमारी सरकार नहीं चलने दी, यानी कमलनाथ सरकार ने डर के साए में ही 15 महीने गुजार दिए. इसके जवाब में गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब हम विपक्ष में थे और आप सत्ता में थे, फिर भी डर रहे थे, अब हम सत्ता में हैं और आप विपक्ष में हो तो आप हमें डराओ. दोनों के बीच हुई इस रोचक बातचीत का वीडियो भी अब जमकर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो.