मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खजराना गणेश को अर्पण होगी अष्टधातु की राखी, काबुल से आएंगे भारतीय, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. ईटीवी भारत की एक्सप्लेनर और स्पेशल के बारे में जानें.

news today
टॉप न्यूज

By

Published : Aug 22, 2021, 6:41 AM IST

Updated : Aug 22, 2021, 6:50 AM IST

आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1. कल्याण सिंह का निधन : यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक, सोमवार को होगा अंतिम संस्कार

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. वे लम्बे समय से बीमार चल रहे और उनका इलाज चल रहा था. यूपी सीएम ने कल्याण सिंह के सम्मान में यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर रविवार को 11:00 से 1:00 तक विधानसभा में व 1:00 से 3:00 तक बीजेपी के प्रदेश पार्टी कार्यालय में रखा जाएगा. तत्पश्चात एयर एंबुलेंस के जरिए अलीगढ़ ले जाया जाएगा. उसके अगले दिन 23 अगस्त (सोमवार) को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.. पढ़िए पूरी खबर..

2. रक्षा बंधन का त्योहार आज, जानिए शुभ मुहूर्त

रक्षा बंधन का त्योहार आज

रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और बदले में भाई जीवनभर उसकी रक्षा का वचन देता है. लेकिन इस रक्षा सूत्र को बांधने का भी शुभ मुहूर्त होता है. उत्तर प्रदेश के बांदा में स्थित श्री लोकमंगल ज्योतिष परामर्श केंद्र के ज्योतिषाचार्य राजेश जी महाराज रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त बताने के साथ-साथ इस त्योहार को बदलते भारत के साथ देखते हैं.क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

3. बाबा महाकाल को भस्म आरती के दौरान शुभ मुहूर्त में बांधी जाएगी राखी, बड़े गणेश के लिए देश-विदेश से बहनों ने भेजा रक्षासूत्र

भाई-बहन के पर्व रक्षाबंधन की धूम देशभर में देखने को मिल रही है. उज्जैन के बाबा महाकाल को भी राखी बांधी गई . रविवार सुबह सबसे पहले भस्म आरती के दौरान भगवान महाकाल को राखी अर्पित की गई. 11 हजार लड्डुओं का भोग भी चढ़ाया गया. महाकाल मंदिर के पास स्थित बड़े गणेश मंदिर के लिए भी बहनों ने राखियां भेजी हैं. सिंगापुर, अमेरिका, लंदन, मुंबई, भोपाल, कलकत्ता, जयपुर, लखनऊ सहित देश के अलग-अलग कोने से बड़े गणेश मंदिर के लिए राखी पहुंची हैं. पढ़ें पूरी खबर.

4. काबुल से निकले भारतीय तो फ्लाइट में गूंजा 'भारत माता की जय', जानें आज कितने आएंगे

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए भारत के निकासी अभियान के तहत रविवार तक करीब 300 भारतीय नागरिकों को अफगानिस्तान से स्वदेश लाए जाने की उम्मीद है. पढ़िए विस्तार से पूरी खबर..



कल की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1. कल्याण सिंह का निधन : राष्ट्रपति-पीएम समेत कई हस्तियों ने जताया शोक, यूपी कैबिनेट ने दी श्रद्धांजलि

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का आज शाम निधन हो गया है. कल्याण सिंह के निधन पर पीएम मोदी सहित देश की कई हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है.विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.

2 - निर्मला सीतारमण का बड़ा एलान- नौकरी खोने वालों का पीएफ 2022 तक भरेगी केंद्र सरकार

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि सरकार उन लोगों के लिए 2022 तक नियोक्ता के साथ-साथ कर्मचारी के पीएफ हिस्से का भुगतान करेगी, जिन्होंने अपनी नौकरी खो दीं. विस्तार से पढ़ें यह खबर.

3. MP में 6 महीने के अंदर बेरोजगारों की संख्या में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, मुख्य सचिव को नोटिस

कोरोना के कहर के चलते बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है, प्रदेश में 6 महीने के अंदर करीब 10 प्रतिशत बेरोजगारों की संख्या बढ़ी है, जिसे लेकर नागरिक उपभोक्ता मंच ने प्रदेश के मुख्य सचिव को नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है, वो जवाब दें नहीं तो इसे लेकर वो हाईकोर्ट जाएंगे. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.

4. जेल की दीवार फांद कर भागे दो कैदी, देखें लाइव वीडियो

सतना। मैहर उपजेल की दीवार फांद कर दो कैदी फरार हो गए. इन दोनों कैदियों को पुलिस ने 12 अगस्त को रामनगर थाने से चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें 13 अगस्त को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें मैहर उप जेल भेजा गया था. शनिवार को दोनों कैदी जेल से फरार हो गया. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. दोनों कैदी का नाम शिवम उर्फ शिब्बू रावत, उपेंद्र रावत हैं. इस मामले पर मैहर थाने के टीआई विद्याधर पांडेय ने बताया कि दोनों कैदी के भागने की सूचना मिली है. जिसके आधार पर पुलिस की नाकाबंदी कर दी गई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.

5. केंद्र की मुहिमः CISF ने किया विवेक सागर का सम्मान, Olympics पदक जीतने के बाद पहली बार आए घर

Tokyo Olympics 2020 में कांस्य पदक जीतने के बाद होशंगाबाद के Vivek Sagar पहली बार अपने गृह जिले पहुंचे. इस अवसर पर होशंगाबाद नर्मदा महाविद्यालय और होशंगाबाद के सिक्युरिटी पेपर मिल के कामगार कल्याण केंद्र में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सीआईएसएफ के जवानों ने विवेक सागर का सम्मान किया.विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.

6.खजराना गणेश के लिए तैयार की अष्टधातु की राखी, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है परिवार का नाम

बीते 18 सालों से पालरेचा परिवार भगवान गणेश को बड़ी राखी अर्पण करता है. इस बार भी परिवार 40-इंच बाई 40 इंच की सोने चांदी जड़ित भगवान कृष्ण की छवि की राखी का निर्माण किया है. ये राखी 22 अगस्त को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के दिन भगवान गणेश को अर्पण की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर.

7. काबुल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए रोजाना दो उड़ानें संचालित करेगा भारत

भारत सरकार ने अफगानिस्तान में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए प्रतिदिन दो उड़ानें संचालित करने की फैसला लिया है. यह अनुमति अमेरिकी और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) बलों द्वारा दी गई है, जो वर्तमान में काबुल स्थित हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के संचालन को नियंत्रित कर रहे हैं.क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

8. सोशल मीडिया पर तालिबान समर्थन : तीन मौलाना व पुलिस कांस्टेबल सहित 15 गिरफ्तार

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे का सोशल मीडिया पर कथित तौर पर समर्थन करने के मामले में असम के विभिन्न इलाकों से पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में असम पुलिस का एक कांस्टेबल, जमीयत का एक वरिष्ठ नेता और एक पत्रकार भी शामिल हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर..

9. खराब खाना पकाने पर तालिबान ने महिला को लगाई आग, सेक्स स्लेव के तौर पर भेज रहे पड़ोसी देश

अफगान महिलाओं को ताबूतों में पड़ोसी देशों में भेजा जा रहा है और उन्हें सेक्स स्लेव (संभोग के लिए गुलाम) के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. एक पूर्व न्यायाधीश ने यह दावा किया है. मेट्रो. को. यूके की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान से अपनी जान बचाकर भाग जाने के बाद अमेरिका में रह रहीं नजला अयूबी ने कहा कि उन्होंने महिलाओं के खिलाफ हिंसा के भयानक उदाहरण सुने हैं, जब से आतंकवादियों ने 15 अगस्त को उनकी मातृभूमि पर कब्जा कर लिया है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

10. Afghanistan Crisis : अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के दफ्तर में घुसे तालिबानी, आतंकियों के साथ दिखा पूर्व क्रिकेटर

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व मीडिया मैनेजर इब्राहिम मोमंद ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें बंदूकधारी तालिबानी एक हॉल में बैठे दिख रहे हैं. उनके साथ अफगानिस्तान के पूर्व गेंदबाज अब्दुल्लाह मजारी भी दिख रहे हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर..

EXCLUSIVE:

1. अफगानिस्तान के पूर्व राजनयिक गौतम मुखोपाध्याय बोले- खत्म नहीं होना चाहिए दिल से दिल का रिश्ता

2010 से 2013 तक अफगानिस्तान के एंबेसडर रहे गौतम मुखोपाध्याय, जिन्होंने डिप्लोमेटिक अफेयर्स इंचार्ज के तौर पर अफगानिस्तान में नवंबर 2001 में काबुल में तालिबानियों के कब्जे से बाहर आने के बाद भारतीय दूतावास को दोबारा खुलवाया था और अफगानिस्तान के अलावा भी वह 2006 से 2008 तक सीरिया, मेक्सिको, क्यूबा, फ्रांस और यूनाइटेड नेशंस में भारत के राजदूत रहे हैं. गौतम मुखोपाध्याय से ईटीवी की वरिष्ठ संवाददाता अनामिकारत्ना ने बातचीत की. देखिए उनका पूरा साक्षात्कार.

2. अफगानिस्तान में फंसे असम के लोगों को निकालने के लिए कदम उठाए सरकार : रिपुन बोरा

राज्यसभा सांसद और असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष रिपुन बोरा ने सीएम हिमंत बिस्वा सरमा से अफगानिस्तान में रह रहे असम को लोगों को निकालने का मुद्दा गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाने की अपील की. देखिए उनका पूरा साक्षात्कार.

3. अफगानिस्तान से लौटे भारतीय की आपबीती, 'तालिबान को 60 हजार डॉलर देकर बचाई जान'

'हिंदुस्तान अपने मुल्क वापस जाना है तो हमें ढेर सारे डॉलर देने होंगे वरना तुम्हें जहन्नुम पहुंचाने में देर नहीं लगेगी...नहीं माई बाप! हम अपनी पूरी कमाई आपको देने को तैयार हैं, बस आप लोग हमें बख्श दें...तो ठीक है 60,000 अमेरिकन डॉलर जितनी जल्दी हो सके सामने पेश करो...तभी सांसें बख्शी जाएंगी.' ये किसी फिल्म का डायलॉग नहीं है, बल्कि आतंक की सच्ची कहानी है, जो अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों के साथ घटित हो रही है. देखिए उनका पूरा साक्षात्कार

SPECIAL

1.. कल्याण सिंह : बाबरी विध्वंस पर गंवाई थी सरकार, एक दिन के लिए हुई थी जेल

राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद के कारण विवाद कल्याण सिंह को न सिर्फ अपनी सरकार गंवानी पड़ी थी, बल्कि उन्हें एक दिन के लिए तिहाड़ जेल जाना पड़ा था. 90 के दौर में अटल बिहारी वाजपेयी को बाद कल्याण सिंह बीजेपी के दूसरे ऐसे नेता थे, जिन्हें देखने और सुनने के लिए लोगों में दीवानगी थी.पढ़ें पूरी खबर...

2. अब यादें शेष : जानें कल्याण सिंह का राजनीतिक सफर

कल्याण सिंह का जन्म पांच जनवरी 1932 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुआ. किसान परिवार में जन्मे कल्याण सिंह के बारे में उनके पिता तेजपाल लोधी और माता सीता देवी ने भी यह नहीं सोचा होगा कि उनका बेटा कभी इतना बड़ा बनेगा. कल्याण सिंह बचपन से ही जुझारू, संघर्षशील और हिंदुत्ववादी छवि के नेता रहे. शिक्षा-दीक्षा के बाद शिक्षक बने कल्याण सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े. फिर जनसंघ, जनता पार्टी, भारतीय जनता पार्टी से जुड़ते हुए मुख्यमंत्री और राज्यपाल बने. मुख्यमंत्री के रूप में सख्त प्रशासक की छवि वाले कल्याण सिंह ने राम मंदिर आंदोलन के जननायक के रूप में भी अपनी अलग पहचान बनाई थी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

3.जबलपुर में हो सकेगा किडनी ट्रांसप्लांट, मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को मिला लाइसेंस

जबलपुर वासियों को अब किडनी ट्रांसप्लांट के लिए बड़े-बड़े मेट्रो सिटी के चक्कर नहीं काटने होंगे, क्योंकि जबलपुर में भी अब किडनी ट्रांसप्लांट हो सकेगा. नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज (NSCBMC) के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को सरकार की ओर से गुरुवार को रिट्रवल और ट्रांसप्लांट के लिए लाइसेंस जारी कर दिया गया है.विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.

Last Updated : Aug 22, 2021, 6:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details