कमलनाथ की किस्मत ही फूटी थी, निर्माण कार्यों का नारियल कैसे फोड़ते- सीएम शिवराज
कैबिनेट मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल के समर्थन में प्रचार करने सीएम शिवराज सिंह चौहान आज अनूपपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कमलनाथ पर पलटवार किया. सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ की किस्मत ही फूटी थी, तो वे निर्माण कार्यों का नारियल कैसे फोड़ते.
BJP के संकल्प पत्र को कांग्रेस ने बताया निर्विकल्प
बीजेपी के संकल्प पत्र पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा है कि यह निर्विकल्प पत्र है. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी ने जनता को झूठा वादा किया है. अभी तक कोरोना की वैक्सीन बनी नहीं और उन्होंने फ्री वैक्सीन बांटने का ऐलान कर दिया है.
सिंधिया से मुलाकात पर बोले सचिन पायलट
ग्वालियर चंबल में चुनाव प्रचार करने पहुंचे राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कल सिंधिया से मुलाकात की थी, इसको लेकर उन्होंने कहा कि, सिंधिया अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं और वो अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं.
आचार्य प्रमोद कृष्णन पर विधायक संजय पाठक का पलटवार
आचार्य प्रमोद कृष्णन के बयान पर भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग राजनैतिक स्वार्थों में इतना डूब गए हैं कि वह मान सम्मान मर्यादा और संवैधानिक व्यवस्थाओं की सीमाओं को लांघ चुके हैं.
बीजेपी में वापस लौटीं प्रमिला सिंह
शहडोल की पूर्व विधायक प्रमिला सिंह जो कुछ साल पहले बीजेपी से नाराज होकर कांग्रेस में शामिल हो गईं थीं. अब फिर से बीजेपी में शामिल हो गई हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी में उनका स्वागत किया है.
उमा भारती ने कमलनाथ पर बोला हमला, सिंधिया को बताया भतीजा
सक्रिय राजनीति में वापसी की तैयारी कर रहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ग्वालियर और मुरैना में कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया, इस दौरान उनके निशाने पर कमलनाथ रहे, उन्होंने पूर्व सीएम पर जमकर हमला बोला, साथ ही उमा भारती ने सिंधिया को अपना भतीजा बताया.
कमलनाथ का कार्यकर्ताओं को संदेश
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को एक वीडियो संदेश जारी किया है कि मतदान में कम दिन बचे हैं, और प्रदेश में नोटों की सरकार है, ये बात हमें जनता तक पहुंचाना है.
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया बीजेपी के जनादेश का दावा
दमोह पहुंचे केद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दावा किया है कि, 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ पर भी जमकर हमला बोला है.
राहुल गांधी की मिमिक्री करते नजर आए कैलाश विजयवर्गीय
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज सुवासरा विधानसभा के रुनिजा में आमसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंच पर ही राहुल गांधी की मिमिक्री भी की.
संकल्प पत्र के बाद अब बीजेपी से गायब होंगे सिंधिया: आरिफ मसूद
मध्य प्रदेश में होने वाले 28 सीटों पर बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है, वहीं बीजेपी के संकल्प पत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया को फ्रंट पेज में जगह नहीं दी, कांग्रेस विधायक और स्टार प्रचारक आरिफ मसूद ने कहा कि धीरे-धीरे सिंधिया बीजेपी से भी गायब हो जाएंगे 10 नवंबर को परिणाम के बाद सिंधिया पूरी तरह खत्म हो जाएंगे.
बिहार चुनाव 2020 : पहले चरण की मतदान प्रक्रिया खत्म
बिहार के 16 जिलों की 71 सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान खत्म हो गया है. मतदाताओं ने कुल 1 हजार 66 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद की है. शाम 6 बजे तक कुल मतदान 53.54 फीसदी हुआ है.