सीएम शिवराज का विरोध, शस्त्र पूजन से पहले उल्टे पांव रवाना हुए शिवराज
सांवेर विधानसभा क्षेत्र में राजपूत समाज के कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज चौहान को विरोध का सामना करना पड़ा. राजपूत समाज ने शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया था,जिसमें सीएम शिवराज सिंह पहुंचे. लेकिन आरक्षण की मांग को लेकर सीएम का विरोध शुरू हो गया. जिसके चलते सीएम शिवराज वापस रवाना हो गए.
चुनाव आयोग ने मंत्री इमरती देवी को थमाया नोटिस
मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री और डबरा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी को इलेक्शन कमीशन ने नोटिस जारी किया है, नोटिस में नेता द्वारा आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने का जिक्र किया गया है.
सत्ता में बने रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार बीजेपी: सचिन पायलट
कांग्रेस स्टार प्रचारक सचिन पायलट ने पोहरी विधानसभा क्षेत्र के सतनवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी हरीवल्लभ शुक्ला के लिए जनता से वोट देने की अपील की. साथ ही बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पौने दो साल पहले मध्य प्रदेश में भाजपा को विदाई देकर जनता ने कांग्रेस को चुना, लेकिन अब उपचुनाव क्यों हो रहे हैं, यह सभी भली-भांति जानते हैं.
राजनीति नहीं छोड़ी गंगा मैया की सेवा के लिए ब्रेक लियाः उमा भारती
पूर्व सीएम उमा भारती ने रायसेन की सांची विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रभुराम चौधरी के पक्ष में सभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने राजनीति नहीं छोड़ी है. अभी प्रचंड राजनीति करनी है. अभी तो 2024 का लोकसभा का चुनाव लड़ना है. 2 से 3 साल गंगा के कार्य के लिए लगाना है. वो कार्य राजनीति से नहीं हो सकता.
'बीजेपी में जल्द शामिल हो सकते हैं बंडा विधायक तरवर सिंह'
लोधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल सिंह लोधी ने यह दावा किया है कि बहुत जल्द ही सागर के बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आने वाले हैं.