मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत का पॉलिटिकल अड्डा, एक नजर में देखें चुनाव और सियासत से जुड़ी तमाम बड़ी खबरें - Election campaign stopped in MP

देश के कई राज्यों में बढ़ी चुनावी सरगर्मी, वार-पलटवार और सियासी किस्सा, यहां देखें पॉलिटिकल अड्डा...

etv bahart political adda
ईटीवी भारत का पॉलिटिकल अड्डा

By

Published : Nov 1, 2020, 11:24 PM IST

देश के कई राज्यों में बढ़ी चुनावी सरगर्मी, वार-पलटवार और सियासी किस्सा, यहां देखें पॉलिटिकल अड्डा...

ईटीवी भारत का पॉलिटिकल अड्डा

MP में थमा चुनावी प्रचार का शोर, आखिरी दिन दिग्गजों ने लगाया जोर

मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों के लिए चुनाव प्रचार थम गया है.कोरोना संक्रमण के दौर में भी प्रदेश में जमकर चुनाव प्रचार हुआ.मतदाताओं को लुभाने के लिए नेताओं ने तमाम कोशिशें की.

MP उपचुनाव में दागियों की भरमार, कांग्रेस ने 50 तो बीजेपी ने उतारे 48 फीसदी उम्मीदवार

मध्यप्रदेश की 28 सीटों में होने वाले उपचुनाव को लेकर भले ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को टिकट देकर प्रचार किया हो, लेकिन टिकट देने में पार्टियों के लिए सबसे महत्यपूर्ण होती है जीत, जिसके हिसाब से पार्टियां टिकट देती है. लेकिन जनता के लिए जरूरी होता प्रत्याशी उसका व्यवहार और आचरण.

नकुलनाथ के बयान पर भड़के CM शिवराज, कहा- हमारी मां-बेटी का अपमान

कांग्रेस सांसद नकुलनाथ द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े को आगर का दामाद बनाए जाने वाले बयान पर सीएम शिवराज भड़क गए. सीएम शिवराज ने कहा कि ये कांग्रेस क्षेत्र की जनता को दामाद देने की बात कर रहे हैं, ये हमारी बहन-बेटियों का सीधा-सीधा अपमान है.

प्रदेश में बनेगा मध्यम वर्ग आयोग, केवल चुनावी घोषणा नहीं, पहले ही ले लिया था फैसला - CM

मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी हैं. बीजेपी प्रत्याशी मनोज ऊंटवाल के समर्थन में आगर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यम वर्ग आयोग बनाने की बात कही है.

मैनें कभी सिंधिया को कुत्ता नहीं कहा, बीजेपी नैरेटिव बदलने में माहिर है - कमलनाथ

चुनावी प्रचार खत्म होने से पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने ग्वालियर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कमलनाथ ने कहा कि मैनें तो सिंधिया को कभी कुत्ता नहीं कहा.

प्रचार के अंतिम दौर में ईटीवी भारत पर बोले तुलसी सिलावट, हमें हमारे मतदाता पर है भरोसा

भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट भी इसी विधानसभा से मैदान में हैं. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तुलसी सिलावट ने विधानसभा में जनसंपर्क किया और अधिक समय तक लोगों के बीच में पहुंचने का प्रयास किया. उन्होंने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वे व्यापारी हैं और प्रदेश को लूटने आये हैं.

फिल्म अभिनेता राजपाल यादव और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर से ETV भारत की खास बातचीत

ग्वालियर के अंबाह में चुनाव प्रचार में आए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव ने ईटीवी भारत से बात की.

सिंधिया के बाद बीजेपी प्रत्याशी की फिसली जुबान, कमलनाथ को बताया यशस्वी मुख्यमंत्री

बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद बीजेपी प्रत्याशी की जुबान फिसली. बीजेपी प्रत्याशी जसवंत जाटव ने कमलनाथ को प्रदेश का यशस्वी मुख्यंमत्री बताया है.

बीजेपी सांसद की फिसली जुबान, कांग्रेस प्रत्याशी को 25 हजार वोटों से जिताने की कही बात

आगर जिले में एक सभा के दौरान भाजपा सांसद महेंद्र सोलंकी की जुबान फिसल गई. जहां सांसद ने कांग्रेस प्रत्याशी को 25 हजार वोटों से जिताने की बात कह दी.

पूर्व विधायक को बीजेपी ने किया निष्कासित, ये रही वजह

पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार को बीजेपी ने प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है, क्योंकि वह अपने भाई डॉक्टर सतीश सिंह सिकरवार को कांग्रेस की तरफ से सपोर्ट कर रहे हैं.

BJP से निष्कासित होने पर पूर्व विधायक के समर्थकों ने फूंका पार्टी का झंडा

बीजेपी ने पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया है, जिसका विरोध समर्थकों ने पार्टी का झंडा फूंक दिया.

प्रचार के अंतिम दिन केंद्रीय मंत्री के साथ अभिनेता राजपाल यादव ने किया रोड शो

विधानसभा उपचुनाव के प्रचार-प्रसार का आज अंतिम दिन है, जिसके मद्देनजर बीजेपी ने अंबाह विधानसभा क्षेत्र से रोड शो का आयोजन किया, जिसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ-साथ फिल्म अभिनेता राजपाल यादव भी मौजूद रहे.

सीएम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले प्रमोद कृष्णम को चुनाव आयोग का नोटिस, 48 घंटे में मांगा स्पष्टीकरण

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर अभद्र टिप्पणी की थी. इस मामले में चुनाव आयोग ने आचार्य प्रमोद को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details