टाइगर, कौवा के बाद सिंधिया ने खुद को बताया कुत्ता
कांग्रेस के स्टार प्रचारक आचार्य प्रमोद कृष्णन के कुत्ता बताने वाले बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हा मैं कुत्ता हूं अब ये कुत्ता काटेगा भी.
EC सरकार का तोता, मारीच-शकुनि-कंस का संगम हैं शिवराज, पतन निश्चितः प्रमोद कृष्णम
कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े के पक्ष में आगर जिले के मदकोटा गांव में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान चुनाव आयोग को सरकार को तोता बताया. साथ ही सीएम शिवराज सिंह को मारीच,शकुनी और कंस का संगम कहा.
कमलनाथ पर EC की कार्रवाई: बीजेपी ने बताया अहंकारी, कांग्रेस बोली सुप्रीम कोर्ट में देंगे चुनौती
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से चुनाव आयोग ने स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया है. इस फैसले के खिलाफ राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्रवाई होने पर भी माफी न मांगने पर कमलनाथ को अहंकारी बताया है.
न पद, न कद, न ही मैं स्टार प्रचारक, 10 तारीख को करूंगा बात: कमलनाथ
चुनाव आयोग द्वारा कमलनाथ को स्टार प्रचारक की लिस्ट से हटा दिया गया है. इस पर कमलनाथ ने कहा है कि वो आयोग के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. चुनाव के रिजल्ट के बाद बात करेंगे.
सिंघार का सिंधिया पर बड़ा आरोप, कहा- दिया था 50 करोड़ का ऑफर
पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुझे भाजपा में शामिल होने के लिए मुझे 50 करोड़ रुपए और मंत्री पद का ऑफर दिया था.