कांग्रेस से इस्तीफा देकर राहुल लोधी बीजेपी में शामिल, सीएम शिवराज ने दिलाई सदस्यता
दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने इस्तीफा देकर रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. भोपाल बीजेपी मुख्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में राहुल लोधी ने बीजेपी की सदस्यता ली.
ईटीवी भारत का पॉलिटिकल अड्डा कांग्रेस में विकास नहीं होता, इसलिए उनके विधायक भालू, बंदर की तरह BJP की ओर दौड़ रहे : शिवराज
बीजेपी प्रत्याशी मनोज ऊंटवाल के समर्थन में सभा करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को आगर पहुंचे, जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस में विकास नहीं होता इसलिए उनके विधायक बीजेपी में आ रहे हैं.
बीजेपी प्रत्याशी के वायरल वीडियो पर सीएम शिवराज की सफाई, 'हमारी विनम्रता पर भी कांग्रेसियों के पेट में मरोड़ उठती है'
कांग्रेसी कार्यकर्ता के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाने वाले बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर का वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. जिसपर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है. सीएम का कहना है कि उन्हें और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों की विनम्रता को लेकर कांग्रेसियों के पेट में मरोड़ उठ रही है.
मेहगांव में चुनावी सभा के दौरान छलके पूर्व सीएम कमलनाथ के आंसू
भिंड जिले के मेहगांव में हेमंत कटारे के समर्थन में सभा करने पहुंचे पूर्व सीएम के आंसू छलक गए. जिसके बाद बीजेपी ने उन पर तंज कसा है.
कांग्रेस के वचन पत्र के बाद BJP का संकल्प पत्र, 28 तारीख को 28 सीटों में 28 संकल्प पत्र होंगे जारी
बीजेपी उपचुनाव को लेकर 28 विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग 28 संकल्प पत्र लेकर आएगी. 28 विधानसभा क्षेत्रों से यह संकल्प पत्र जारी किए जाएंगे. इसके अलावा उपचुनाव में जीत को लेकर बीजेपी 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक विजय जन संपर्क अभियान की शुरुआत करने जा रही है.
MP उपचुनाव: केंद्रीय सशस्त्र बलों की 56 कंपनियां सोमवार से चुनावी क्षेत्रों में संभालेंगी मोर्चा
प्रदेश में होने वाली उपचुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजामों पर खास ध्यान दिया जा रहा है. वहीं कल सोमवार से 9 राज्यों के केंद्रीय सशस्त्र बल की 58 कंपनियां अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात होंगी.
EXCLUSIVE: तुलसी सिलावट ने विपक्ष पर किया वार, कहा- कांग्रेस कहां बची है ये ढूंढना पड़ेगा
सांवेर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार तुलसी सिलावट जनसंपर्क में लगे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
ETV भारत से बोले जीतू पटवारी, कहा- तुलसी सिलावट को जनता सिखाएगी सबक
सांवेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के समर्थन के लिए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मैदान संभाला है. इस दौरान जीतू पटवारी सांवेर विधानसभा के कनाडिया गांव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के समर्थन में वोट मांगने के लिए पहुंचे और लोगों से कांग्रेस से वोट देने की अपील की. वहीं जीतू ने तुलसी सिलवाट को हराने का दावा किया है.
राज्यमंत्री गिर्राज दंडोतिया पर FIR दर्ज, कमलनाथ के खिलाफ दिया था आपत्तिजनक बयान
भाजपा प्रत्याशी एवं राज्यमंत्री गिर्राज दंडोतिया ने सिंधिया की मौजूदगी में कहा था कि कमलनाथ का सिर काट लिया जाता. जिसके बाद चुनाव आयोग ने गिर्राज दंडोतिया पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे.
चुनाव में एक दूसरे के प्रतिस्पर्धी होते हैं, दुश्मन नहीं, बीजेपी के सामने प्रतिस्पर्धी कांग्रेस पार्टी है- नरेंद्र सिंह तोमर
छत्तीसगढ़ विधानसभा के विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के बयान पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पलटवार करते हुए कहा कि राजनीति और चुनाव में कोई किसी का दुश्मन नहीं होता है सिर्फ प्रतिस्पर्धी होते हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी ने उठाए EVM पर सवाल, आयोग से की शिकायत
ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सतीश सिकरवार ईवीएम में सवाल खड़े कर दिए हैं. डॉ. सतीश सिकवार ने ईवीएम पर सवाल खड़े कर एक पुरानी बहस को शुरू कर दिया हैं. डॉ सतीश सिकरवार ने इसकी शिकायत चुनाव प्रेक्षक, मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित में की है.
डबरा विधानसभा: उपचुनाव प्रचार के दौरान आपस में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता, दोनों पक्षों पर दर्ज हुआ मामला
डबरा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में दोनों ही पार्टियां अपनी ताकत झोंकने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है. वहीं बरोठा गांव में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड गए, जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षो पर मामला दर्ज किया है.
सोनम के बाद अब मंत्री जी हुए बेवफा, दस रुपए के नोट पर लिखा गया 'बिसाहू बेवफा'
सोनम बेवफा के बाद अब एक मंत्री बेवफा के चर्चे हो रहे हैं. अनूपपुर बीजेपी प्रत्याशी बिसाहू बेवफा का नोट वायरल हो रहा है. बीजेपी ने इस मामले को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत करने की बात कही है.
वोटिंग के बाद बैलेट पेपर सोशल मीडिया पर वायरल, बीजेपी ने की शिकायत
इंदौर की सांवेर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए दिव्यांग मतदाताओं से बैलेट पेपर के जरिए मतदान कराया जा रहा है, लेकिन दिव्यांग मतदाता का बैलेट पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद बीजेपी ने इसकी शिकायत की है.
उपचुनाव के बीच 5 हजार से ज्यादा डाटा एंट्री और कंप्यूटर ऑपेरटर्स की छुट्टी, कांग्रेस ने उठाए सवाल
राज्य सरकार ने प्रदेश के जिला, ब्लॉक, और संकुल केंद्रों पर कार्यरत 5 हजार से ज्यादा डाटा एंट्री और कंप्यूटर ऑपेरटर्स की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दे दिए हैं. जिसे लेकर शिक्षक कांग्रेस ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शिक्षक कांग्रेस की सरकार से मांग है कि जिन भी डाटा एंट्री ऑपेरटर्स को सेवाओं से वंचित किया है, उन्हें वापस लिया जाए, नहीं तो प्रदेश में इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा.