कोर्ट के आदेश के खिलाफ चुनाव आयोग और बीजेपी पहुंची SC
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ चुनाव आयोग और बीजेपी सुप्रीम कोर्ट पहुंची. चुनाव आयोग ने कहा है कि हाईकोर्ट का आदेश मतदान प्रक्रिया में हस्तक्षेप करता है. वहीं बीजेपी ने फिजिकल रैली की जगह वर्चुअल रैली के आदेश को चुनौती दी है
कमलनाथ ने दिया चुनाव आयोग को जवाब
इमरती देवी पर दिए बयान को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने चुनाव आयोग में जवाब पेश किया है. कमलनाथ ने जवाब देते हुए लिखा है कि बीजेपी ने इस बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया. वहीं जेपी धनोपिया ने कहा कि संसदीय भाषा में भी आइटम शब्द इस्तेमाल किया जाता है.
MP उपचुनाव में 9 प्रत्याशी खुद के लिए नहीं कर पाएंगे वोट
प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों में से 6 विधानसभा सीटों पर 9 प्रत्याशी खुद के लिए मतदान नहीं कर पाएंगे. जबकि एक प्रत्याशी दूसरे के लिए वोट करेगा. यह उम्मीदवार जिस विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं, यह उस क्षेत्र के यह मतदाता नहीं हैं. ऐसी सीटों में सांवेर और सुरखी भी शामिल है.
हाईकोर्ट के निर्देश पर नरेंद्र सिंह तोमर पर दर्ज हुआ मामला
एमपी हाईकोर्ट के आदेश के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. केंद्रीय मंत्री पर कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन आरोप है. वहीं इससे पहले ग्वालियर और ग्वालियर पूर्व विधानसभा के प्रत्याशियों पर भी दर्ज मामला दर्ज हो चुका है.
तोमर के बाद मंत्री मोहन यादव और वीडी शर्मा पर भी मामला दर्ज
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बाद मंत्री मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई नेताओं पर एफआईआर दर्ज हुई है. आगर पुलिस ने यह मामला भाजपा नेताओं द्वारा सभा करने की अनुमति लेने और बाद में अनुमति का उल्लंघन करने पर दर्ज की है.
कमलनाथ ने जब कोई काम ही नहीं किया तो वो क्या नारियल फोड़ेंगे
उपचुनाव में सीएम शिवराज ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं. शिवपरी के दिनारा में सभा करने पहुंचे सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर हमला बोला है. सीएम ने कहा कि कमलनाथ ने जब कोई काम ही नहीं किया तो वो क्या नारियल फोड़ेंगे.