मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत का पॉलिटिकल अड्डा, एक नजर में देखिए चुनाव और सियासत से जुड़ी तमाम बड़ी खबरें - कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह

देश के कई राज्यों में बढ़ी चुनावी सरगर्मी, वार-पलटवार और सियासी किस्सा, यहां देखें पॉलिटिकल अड्डा...

political adda
पॉलिटिकल अड्डा

By

Published : Oct 21, 2020, 10:50 PM IST

मुख्यमंत्री, राज्यपाल के अलावा 14 मंत्रियों को HC का नोटिस

प्रदेश में 14 पूर्व विधायकों को मंत्री बनाए जाने के मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष, निर्वाचन आयोग सहित 14 मंत्रियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इस मामले पर 14 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी.

पॉलिटिकल अड्डा

HC के आदेश पर नरेंद्र सिंह तोमर और कमलनाथ पर दर्ज होगी FIR

हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. दोनों नेताओं पर कोविड 19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करने का आरोप है. न्याय मित्र और याचिकाकर्ता के अधिवक्ता द्वारा कोर्ट में पेश की गई फोटो वीडियोग्राफी के बाद कोर्ट ने यह आदेश पारित किया.

BJP के पोस्टर में गायब हैं 'महाराज'

BJP के अधिकृत पोस्टर से ज्योतिरादित्य सिंधिया की फोटो गायब है. सिंधिया की फोटो गायब होने के लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है. कांग्रेस ने कहा कि सिंधिया की गिरती साख की वजह से पार्टी उनसे किनारा कर रही है.

राहुल गांधी छोटे नेता हैं, कमलनाथ बड़े नेता

कैबिने मंत्री अरविंद भदौरिया ने ईटीवी भारत से बात की. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी छोटे नेता है, जबकि कमलनाथ बड़े नेता है. इसलिए छोटे नेता की बात बड़ा क्यों सुने.

विश्वनाथ सिंह की पहली पत्नी के सबूत पर गरमाई सियासत

अनूपपुर कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह की पहली पत्नी के सबूत पर सियासत गरमाई. बीजेपी ने प्रेस कॉफ्रेस कर प्रत्याशी की पहली पत्नी के जीवित होने के प्रमाण दिए हैं. बीजेपी ने कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व पर कांग्रेस ने विश्वनाथ सिंह की पहली पत्नी को मृत घोषित बताकर नारी का अपमान किया है.

गोविंद सिंह राजपूत-तुलसी सिलावट ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट नें मंत्री पद से इस्तीफा दिया है. दोनों ही मंत्रियों ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा है. बता दें 6 महीने का कार्यकाल पूरा होने पर नियम के मुताबिक दोनों मंत्रियों ने राज्यपाल को इस्तीफा दिया.

चुनावी सभा में सीएम शिवराज सिंह का कांग्रेस पर हमला

छतरपुर के बड़ामलहरा में चुनावी सभा करने पहुंचे सीएम शिवराज ने इमरती देवी पर दिए बयान पर कमलनाथ पर हमला बोला है. सीएम ने कहा कि रावण ने सीता का अपमान किया था. जिसके बाद उसके वंश में कोई पानी देने वाला नहीं बचा, यही स्थिति कांग्रेस की होगी.

बुजुर्ग-प्रौढ़ में बंटी कांग्रेस

कमलनाथ के इमरती पर दिए बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा है. नरोत्तम ने कहा कि बुजुर्ग-प्रौढ़ में कांग्रेस बंटी है. 4 नवंबर को बुक है कमलनाथ का चार्टर्ड प्लेन.

इमरती देवी पूर्व मुख्यमंत्री पर दर्ज करा सकती हैं FIR

मंत्री इमरती देवी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर FIR दर्ज करने की मांग पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पलटवार किया है. पीसी शर्मा ने कहा कि भारत का संविधान इमरती को अधिकार देता है. वे पूर्व सीएम पर FIR दर्ज करा सकती है. उन्होंने कहा कोर्ट में सब हो साफ हो जाएगा.

जीतू पटवारी का बयान, 'शिवराज के जाने के दिन आ गए

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने 28 विधानसभी सीटों पर जीतने का दावा किया है. जीतू पटवारी ने कहा कि उपचुनाव में शिवराज को मुंह की खानी पड़ेगी और कमलनाथ दोबार प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे.

बीजेपी को मिला निर्दलीय विधायक का साथ

उपचुनाव से पहले बीजेपी को निर्दलीय विधायकों का साथ मिलना शुरु हो गया है. धार जिले की भगवानपुरा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक केदार सिंह डाबर ने बीजेपी का दामन थामा है. निर्दलीय विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह बीजेपी सरकार के साथ जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details