मुख्यमंत्री, राज्यपाल के अलावा 14 मंत्रियों को HC का नोटिस
प्रदेश में 14 पूर्व विधायकों को मंत्री बनाए जाने के मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष, निर्वाचन आयोग सहित 14 मंत्रियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इस मामले पर 14 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी.
HC के आदेश पर नरेंद्र सिंह तोमर और कमलनाथ पर दर्ज होगी FIR
हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. दोनों नेताओं पर कोविड 19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करने का आरोप है. न्याय मित्र और याचिकाकर्ता के अधिवक्ता द्वारा कोर्ट में पेश की गई फोटो वीडियोग्राफी के बाद कोर्ट ने यह आदेश पारित किया.
BJP के पोस्टर में गायब हैं 'महाराज'
BJP के अधिकृत पोस्टर से ज्योतिरादित्य सिंधिया की फोटो गायब है. सिंधिया की फोटो गायब होने के लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है. कांग्रेस ने कहा कि सिंधिया की गिरती साख की वजह से पार्टी उनसे किनारा कर रही है.
राहुल गांधी छोटे नेता हैं, कमलनाथ बड़े नेता
कैबिने मंत्री अरविंद भदौरिया ने ईटीवी भारत से बात की. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी छोटे नेता है, जबकि कमलनाथ बड़े नेता है. इसलिए छोटे नेता की बात बड़ा क्यों सुने.
विश्वनाथ सिंह की पहली पत्नी के सबूत पर गरमाई सियासत
अनूपपुर कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह की पहली पत्नी के सबूत पर सियासत गरमाई. बीजेपी ने प्रेस कॉफ्रेस कर प्रत्याशी की पहली पत्नी के जीवित होने के प्रमाण दिए हैं. बीजेपी ने कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व पर कांग्रेस ने विश्वनाथ सिंह की पहली पत्नी को मृत घोषित बताकर नारी का अपमान किया है.
गोविंद सिंह राजपूत-तुलसी सिलावट ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा