कांग्रेस ने रीलांच किया वचन पत्र, नजर आयी राहुल-प्रियंका की फोटो
मध्यप्रदेश उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने आज अपना वचन पत्र रीलांच किया. पहले वचनपत्र में राहुल गांधी की फोटो नहीं थी, लेकिन इस बार राहुल के साथ प्रियंका गांधी की भी फोटो शामिल है. वहीं दिग्विजय सिंह की तस्वीर इस पत्र में नहीं छापी गई.
कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारक की लिस्ट
मध्यप्रदेश 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने आज अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, राहुल, प्रियंका, राजस्थान- छत्तीसगढ़ के सीएम के साथ नवजोत सिंह सिद्धू और सचिन पायलट प्रचार करने एमपी आएंगे
केंद्रीय मंत्री समेत कई दलों के नेताओं पर FIR दर्ज
कोर्ट के आदेश के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई दलों के नेताओं पर FIR दर्ज हुई. कोरोना काल में गाइडलाइन का उल्लंघन करने के मामले में ग्वालियर के के अलग-अलग थानों में पांच मामले किए गए. कोरोना काल में राजनीतिक आयोजनों को लेकर दायर जनहित याचिका दायर की गई थी.
CM ने कांग्रेस को वचन पत्र को बताया कपट पत्र
बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी के सर्मथन में सभा करने पहुंचे सीएम शिवराज ने कांग्रेस के वचन पत्र पर सवाल, सीएम ने कांग्रेस के वचन पत्र को कपट पत्र बताया. सीएम ने कहा कमलनाथ सरकार ने झूठे वादे किए थे.
कमलनाथ ने शिवराज पर कसा तंज
दिमनी विधानसभा क्षेत्र में सभा करने पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर तंज कसा है. कमलनाथ ने कहा सीएम शिवराज अच्छी एक्टिंग कर लेते हो, शाहरुख खान से मुकाबला करो.
हेमंत कटारे ने ओपीएस भदौरिया को बताया रेत माफिया
मेहगांव विधानसभा से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने जनसंपर्क के दौरान बीजेपी प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया को रेत माफिया बताया. वहीं ओपीएस भदौरिया ने हेमंत कटारे को नोटिस भेजा. ओपीएस भदौरिया ने उनसे माफी मांगने के लिए कहा है.
कांग्रेस ने जारी किया वचन पत्र
मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने वचन पत्र जारी किया. पूर्व सीएम कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह और सुरेश पचौरी की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी किया. कांग्रेस ने 15 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों के साथ 52 वचन जारी किए.
राहुल गांधी की तरह कन्फ्यूज है पूरी कांग्रेस
कांग्रेस के दोबारा वचन पत्र जारी करने पर मंत्री कमल पटेल ने तंज कसा है. मंत्री ने कहा अपनी कुर्सी बचाने कमलनाथ ने राहुल गांधी का फोटो लगाया है. कांग्रेस राहुल गांधी की तरह कंफ्यूज है.
दिग्विजय सिंह के खिलाफ क्राइम ब्रांच पहुंची बीजेपी
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के सोशल मीडिया हैंडल से हुए पोस्ट के खिलाफ बीजेपी क्राइम ब्रांच पहुंची. विधायकों से 35 करोड़ का हिस्सा लेकर वोट देने के लिए अपील करने की शिकायत की. बीजेपी ने कहा पार्टी ने उन्हें घर बैठा दिया है, इसलिए ऐसी हरकतें करते हैं.
''हार के डर से बौखलाई बीजेपी''
मध्यप्रदेश उपचुनाव अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. पूर्व मंत्री ने कहा कि हार के डर से बीजेपी बौखलाई है. इसलिए वह कुछ भी बयानबाजी कर रही है. उपचुनाव में बीजेपी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ेगा.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का हेलिकॉप्टर तार से टकराया
बिहार विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का हेलिकॉप्टर तार से टकराया. हादसे में केंद्रीय मंत्री बाल-बाल बचे. वहीं हेलिकॉप्टर का पंखा टूट गया.