मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत का पॉलिटिकल अड्डा, एक नजर में देखें चुनाव और सियासत से जुड़ी तमाम बड़ी खबरें - Former CM Kamal Nath

देश के कई राज्यों में बढ़ी चुनावी सरगर्मी, वार-पलटवार और सियासी किस्सा, यहां देखें पॉलिटिकल अड्डा...

Political Adda
पॉलिटिकल अड्डा

By

Published : Oct 13, 2020, 10:36 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 11:00 PM IST

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई नेताओं पर दर्ज होगी एफआईआर

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मुन्नालाल गोयल, प्रद्युम्न सिंह तोमर, सतीश सिकरवार सहित कई राजनीतिक हस्तियों की मुश्किलें बढ़ सकती है. हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने कोरोना गाइडलाइ के उल्लंघन मामले में सुनवाई करते हुए FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

पॉलिटिकल अड्डा

पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज और 'महाराज' पर साधा निशाना

गुना जिले के बमोरी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज और सिंधिया पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ ने कहा कि, 'शिवराज मुंबई चले जाएं, बॉलीवुड में एक्टिंग करें और मध्य प्रदेश का नाम रोशन करें'.

कांग्रेस उम्मीदवार उत्तमपाल सिंह ने दाखिल किया नामांकन

मांधाता विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार उत्तमपाल सिंह ने नामांकन दाखिल कर दिया है. उत्तमपाल सिंह ने दावा किया है कि उपचुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी.

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सीएम शिवराज सिंह पर साधा निशाना

पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने सीएम शिवराज सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शिवराज खुद को गरीब कहकर गरीबों का मजाक मत उड़ाओ, आह लगेगी.

बीजेपी के वीडियो रथ से सिंधिया की तस्वीर गायब

उपचुनाव के चलते बीजेपी ने प्रचार के लिए वीडियो रथ रवाना किए गए हैं. इस दौरान सिंधिया की तस्वीर गायब रही. जिस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि सिंधिया बीजेपी परिवार के हिस्सा हैं.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर कसा तंज

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसा है. कमलनाथ के छलांग लगाने वाले वीडियो पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ को बताना पड़ रहा है कि वो जवान हैं, इससे उनके बुजुर्ग होने का अंदाजा लगाया जा सकता है.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास माल खत्म हो गया है. उनके प्रत्याशियों को बिना माल के काम चलाना पड़ेगा. चाहे प्रियंका गांधी प्रचार करें या राहुल गांधी जो हाल लोकसभा में हुआ वही उपचुनाव में भी होगा.

बीजेपी प्रत्याशी जसवंत जाटव जनता के समाने हुए साष्टांग

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घुटनों पर बैठकर जनता का अभिवादन किया था. अब बीजेपी प्रत्याशी जसवंत जाटव, करैरा में एक सभा के दौरान जनता के सामने साष्टांग हो गए और कहा कि, 'मुझसे कोई गलती हो गई हो तो, माफ कर देना'.

कार से 10 लाख बरामद

उपचुनाव के चलते प्रशासन मुस्तैदी दिखा रहा है. एफएसटी की टीम ने ग्वालियर में एक कार से 10 लाख रुपए कैश बरामद किया है. कार में मौजूद शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

बाली बाबा का दावा

भिंड में बाली बाबा ने कांग्रेस की सरकार बनाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनी तो वे अपनी दाढ़ी कटवा लेंगे.

JDU ने 15 बागियों पर की कार्रवाई

बिहार चुनाव में राजनीतिक दल अनुशासन के मामले में सख्त हो गए हैं.जेडीयू ने 15 नेताओं पर कारवाई की और 6 साल के लिए दल से निष्कासित कर दिया है.

Last Updated : Oct 13, 2020, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details