कमलनाथ की CM शिवराज को चुनौती
अशोकनगर के राजपुर में चुनाव सभा करने पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज को चुनौती दी है . कमलनाथ ने कहा है कि शिवराज 15 साल का हिसाब दें, तो मैं भी 15 महीने का हिसाब देने को तैयार हूं.
घुटने पर बैठकर जनता को करूंगा प्रणाम
चुनावी सभा में घुटने टेक कर जनता को प्रणाम करने के मामले पर सीएम शिवराज ने सफाई दी है, सीएम ने कहा है कि वो हर भाषण से पहले घुटनों पर बैठकर जनता को प्रणाम करेंगे, ये उनके संस्कार हैं.
बीजेपी के पुराने दृष्टि पत्र पर सियासत तेज
मध्यप्रदेश उपचुनाव से पहले बीजेपी के पुराने दृष्टि पत्र पर सियासत तेज हो गई है, कांग्रेस ने बीजेपी से सवाल पूछा है कि साल 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान जो दृष्टि पत्र जारी किया था वो कहां गया.
सिंधिया के मामले पर प्रभात झा ने साधी चुप्पी
भोपाल पहुंचे पूर्व सांसद प्रभात झा ने बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के मामले पर चुप्पी साधी है, झा ने कहा है कि अब वो हमारे विचारधारा के साथी हैं, किसी भी हाल में उनके खिलाफ नहीं बोलूंगा.
उल्टा पड़ा जीतू पटवारी का दाव
उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का दाव उल्टा पड़ गया है, कांग्रेस का गुणगान कराने की मंशा से लेकर आए बुजुर्ग महिला ने कमलनाथ सरकार में कमियां निकाली है, जिसके बाद वहां मौजूद लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे.
बजरंगबली का सबसे बड़ा मंदिर बनवाता हूं, कुत्ते की समाधि नहीं
अशोकनगर चुनावी सभा करने पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ सीएम शिवराज पर जमकर बरसे हैं, पूर्व सीएम ने कहा मैं बजरंगबली का सबसे बड़ा मंदिर बनवाता हूं, कुत्ते की समाधि नहीं
इंदौर में तैयार हुआ बीजेपी के वॉर रूम
मध्यप्रदेश उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी तैयारियों में जुटी है, इंदौर में बीजेपी का वॉर रूम तैयार हुआ है, वॉर रूम में सोशल मीडिया के जरिए मतदाता तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा ,वहीं ताई की दादी की भूमिका में नजर आएंगी ताई
धर्म और अर्धम के बीच होगा चुनाव-कंप्यूटर बाबा
नदी न्यास के पूर्व अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने सिंधिया और उनके 25 समर्थकों को गद्दार बताया है, कंप्यूटर बाबा ने कहा कांग्रेस-बीजेपी के बीच नहीं, बल्कि धर्म और अर्धम के बीच होगा.
सपाक्स ने 11 उम्मीदवारों का किया ऐलान
मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपाक्स ने 11 उम्मीदवारों का ऐलान किया है, विधानसभा उपचुनाव के लिए सपाक्स प्रत्याशियों की यह पहली सूची है, बिहार की 4 सीटों पर भी सपाक्स ने उम्मीदवार उतारे हैं
शिवपुरी के मंडल सम्मेलन में करैरा पहुंचे सिंधिया
शिवपुरी के करैरा विधानसभा क्षेत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया गरजे, सिंधिया ने कहा-कांग्रेस सरकार में कमलनाथ मुखौटा थे., दिग्विजय सिंह डोरी खींचते थे.
बिहार के गया में जेपी नड्डा की चुनावी सभा
बिहार के गया में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी सभा की, जेपी नड्डा ने कहा वर्ण आधारित राजनीति करना कांग्रेस का इतिहास रहा है.,नरेंद्र मोदी और नीतिश ने बिहार की राजनीतिक संस्कृति बदली है
बिहार चुनाव में बीजेपी ने 46 प्रत्याशियों की सूची की जारी
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 46 और उम्मीदवारों की सूची की जारी, सीट शेयरिंग की सहमति के बाद जेडीयू पहले ही 115 सीटों पर लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुके हैं