मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत का पॉलिटिकल अड्डा, एक नजर में देखें चुनाव और सियासत से जुड़ी तमाम बड़ी खबरें - political adda

देश के कई राज्यों में बढ़ी चुनावी सरगर्मी, वार-पलटवार और सियासी किस्सा, यहां देखें पॉलिटिकल अड्डा.

political adda
पॉलिटिकल अड्डा

By

Published : Oct 8, 2020, 9:58 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 11:29 PM IST

सीएम शिवराज का कमलनाथ पर पलटवार

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के जेब में नारियल रखकर घूमने वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि, वो जेब में नारियल लेकर नहीं घूमते, बल्कि प्रदेश में विकास काम कराते हैं. जो कमलनाथ नहीं करवा पाते थे और पैसे का रोना रोते थे.

पॉलिटिकल अड्डा

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने राहुल गांधी को कहा 'नशेड़ी'

केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भारत-चीन मामले में राहुल गांधी के रवैये को एक नशेड़ी की तरह बताया है, उन्होंने कहा कि, 'प्रदेश की जनता कह रही है कि, मामा को प्रदेश का सीएम रहना चाहिए तभी इस मध्यप्रदेश का कल्याण होगा'.

बीजेपी उम्मीदवारों की बढ़ीं परेशानियां

कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने के बाद उपचुनाव लड़ रहे बागी उम्मीदवारों से चुनावी खर्च वसूलने के लिए कांग्रेस ने हाइकोर्ट में याचिका लगाई है, जिसे कोर्ट की बेंच ने स्वीकार भी कर लिया है, माना जा रहा है, इससे भाजपा के 25 उम्मीदवारों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

चुनावी सभाओं को लेकर प्रतिबंधों में ढील

उपचुनाव से पहले चुनावी सभाओं में 100 लोगों की सीमा को समाप्त कर दिया गया है. अब चुनावी सभाओं में 100 से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं, लेकिन पुरानी गाइडलाइन का पालन करना होगा, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड सैनिटाइजर और मास्क अनिवार्य रूप से लागू रहेंगे.

आपस में भिड़े सिंधिया समर्थक और बीजेपी कार्यकर्ता

ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत के दौरान ग्वालियर एयरपोर्ट पर सिंधिया समर्थक और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान एयरपोर्ट पर गाली-गलौज और धक्का-मुक्की हो गई.

मंत्री कमल पटेल ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर साधा निशाना

पूर्व सीएम कमलनाथ पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, कमलनाथ सिर्फ छिंदवाड़ा के मुख्यमंत्री थे. ये बात उन्होंने हरदा में विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में कही.

बीएसपी ने उपचुनाव में 10 से 12 सीटों पर जीत का किया दावा

बहुजन समाज पार्टी ने अब तक मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में 27 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं. बीएसपी विधायक संजीव सिंह कुशवाहा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में दावा किया है कि, बीएसपी 10 से 12 सीटें जीतेगी.

बीजेपी के संकल्प पत्र पर पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर का तंज

बीजेपी ने प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी किया है. जिस पर पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह राठौर ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि, इस बार सूबे की जनता को बिकाऊ नहीं टिकाऊ सरकार चाहिए. जोकि कांग्रेस के पास है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने छतरपुर जिले की बड़ा मलहरा विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये बिजनेस मैन की सरकार नहीं, गरीब जनता की सरकार है.

बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी ने जारी की दूसरी लिस्ट

बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी ने गुरुवार को प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 42 उम्मीदवारों के नाम हैं. इससे पहले पार्टी ने बुधवार को 28 प्रत्याशियों का नाम जारी किया था.

पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय को नहीं मिला टिकट

बिहार की बक्सर विधानसभा सीट से टिकट की आस में डीजीपी के पद से इस्तीफा देने वाले गुप्तेश्वर पाण्डेय एक बार फिर चूक गए हैं. उन्हें इस बार भी टिकट नहीं मिला है. दूसरी बार उनके साथ ऐसा हुआ है.

Last Updated : Oct 8, 2020, 11:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details