भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. ईओडब्ल्यू ने हरियाणा सरकार के प्रमुख सचिव और हायर एजुकेशन के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को पत्र लिख कर कार्रवाई करने की मांग की है.
बीके कुठियाला के खिलाफ EOW ने हरियाणा सरकार को लिखा पत्र, की कार्रवाई करने की मांग
ईओडब्ल्यू ने पूर्व कुलपति बीके कुठियाला के खिलाफ हरियाणा सरकार के प्रमुख सचिव और हायर एजुकेशन के प्रिंसिपल सेक्रेट्री को पत्र लिखा है. पत्र में कुठियाला के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की मांग की गई है.
ईओडब्ल्यू ने इस पत्र में लिखा है कि कुठियाला के खिलाफ आर्थिक अनियमितता को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. इसके बावजूद भी कुठियाला पेश नहीं हो रहे हैं. इसके अलावा पत्र में यह भी लिखा गया है कि भोपाल जिला अदालत और जबलपुर हाई कोर्ट दोनों से ही कुठियाला की अग्रिम जमानत खारिज हो चुकी है. इसलिए कुठियाला के खिलाफ जो संभव हो सके, वह प्रशासनिक कार्रवाई की जाये.
बता दें कि माखनलाल यूनिवर्सिटी में फर्जी नियुक्ति और आर्थिक अनियमितता मामले में EOW ने पूर्व कुलपति बीके कुठियाला समेत 20 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज है. FIR दर्ज होने के बाद कुठियाला को बार- बार नोटिस भेजा गया लेकिन वो पेश नहीं हुए. लिहाजा भोपाल जिला अदालत ने अब कुठियाला को फरार घोषित करते हुए 31 अगस्त तक की अंतिम मोहलत दी है.