मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MCU में हुई फर्जी नियुक्ति की जांच नहीं करेगी EOW, यूनिवर्सिटी की समिति करेगी पड़ताल - EOW डीजी केएन तिवारी

माखनलाल यूनिवर्सिटी में फर्जी नियुक्ति और आर्थिक अनियमितताओं को लेकर EOW पूर्व कुलपति बीके कुठियाला समेत 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, लेकिन अब EOW महज आर्थिक अनियमितताओं से जुड़े मामलों की ही जांच करेगा.

MCU में हुई फर्जी नियुक्ति की जांच नहीं करेगी EOW

By

Published : Aug 22, 2019, 5:00 PM IST

Updated : Aug 22, 2019, 6:24 PM IST

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हुई फर्जी नियुक्ति की जांच से EOW ने हाथ पीछे खींच लिए हैं. इस मामले की जांच अब माखनलाल की जांच समिति ही करेगी. एमसीयू की जांच समिति फर्जी नियुक्ति को लेकर एक रिपोर्ट तैयार करेगी. इस रिपोर्ट के आधार पर यह तय किया जाएगा कि फर्जी नियुक्तियों में प्रशासनिक जांच की जानी है या फिर आपराधिक मामला दर्ज किया जाना है.

MCU में हुई फर्जी नियुक्ति की जांच नहीं करेगी EOW

माखनलाल यूनिवर्सिटी में फर्जी नियुक्ति और आर्थिक अनियमितताओं को लेकर EOW पूर्व कुलपति बीके कुठियाला समेत 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, लेकिन अब EOW महज आर्थिक अनियमितताओं से जुड़े मामलों की ही जांच करेगा. जबकि फर्जी नियुक्तियों की जांच माखनलाल की ही जांच समिति करेगी.

EOW डीजी केएन तिवारी ने बताया कि फर्जी नियुक्तियों की जांच माखनलाल की समिति को ही सौंपी गई है. समिति फर्जी नियुक्तियों को लेकर बारीकी से जांच करेगी और इसकी एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी. रिपोर्ट के आधार पर ये भी तय किया जाएगा कि दोषियों के खिलाफ प्रशासनिक जांच की जानी है, या फिर आपराधिक मामला दर्ज किया जाना है. अगर आपराधिक प्रकरण दर्ज करना है, तो इसके लिए जांच समिति EOW को शिकायत सौपेगी. जिसके आधार पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा.

Last Updated : Aug 22, 2019, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details