मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

EOW करेगी कुठियाला को जमानत ना देने की मांग, चिदंबरम के केस की देगी दलील - Brijmohan Kuthiala

पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति कुठियाला को अग्रिम जमानत न दिए जाने के लिए गुरुवार को EOW सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब पेश करेगी. EOW पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के मामले में सुप्रीम कोर्ट के दिए गए आदेश का हवाला देकर कुठियाला को जमानत न दिए जाने की मांग करेगी.

EOW कुठियाला को जमानत न देने की करेगी मांग

By

Published : Sep 11, 2019, 10:56 PM IST

भोपाल। पत्रकारिता विश्वविद्यालय फर्जीवाड़े मामले में आरोपी बृज किशोर कुठियाला की जमानत को लेकर 13 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. इसके चलते आरोपी कुठियाला को जमानत न दिए जाने के लिए EOW पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के मामले का सहारा लेगी.

EOW कुठियाला को जमानत न देने की करेगी मांग
EOW डीजी केएन तिवारी का कहना है कि बुधवार को कुठियाला से हुई पूछताछ की डिटेल भी गुरुवार को होने वाली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के सामने रखी जाएगी. दरअसल पूर्व कुलपति बृजकिशोर कुठियाला ने गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई है, जिसकी सुनवाई 13 सितंबर को होगी.

कुठियाला को अग्रिम जमानत न दिए जाने की मांग को लेकर ईओडब्ल्यू गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब पेश करेगी. EOW पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के मामले में सुप्रीम कोर्ट के दिए गए आदेश का हवाला देकर कुठियाला को जमानत न दिए जाने की मांग करेगी.

बता दें, क्रिमिनल अपील नंबर 1340/2019 पी चिदंबरम वर्सेस एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए चिदंबरम की जमानत खारिज कर दी थी कि आर्थिक अपराध मामले में जमानत नहीं दी जा सकती, जबकि मामले को लेकर पूछताछ की जा रही हो, क्योंकि जमानत दिए जाने से जांच प्रभावित हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details