भोपाल। ई-टेंडर, पौधारोपण, सिंहस्थ और एमसीयू जैसे कई घोटालों की जांच करने वाला EOW अब नई भूमिका में नजर आएगा. जहां अभी तक EOW आर्थिक अनियमितता और घोटालों को लेकर ही कार्रवाई करता था. वहीं अब आम जनता से जुड़े मुद्दों पर भी फोकस करने वाला है. जिसमें सड़क स्वास्थ्य तंबाकू गुटखा और माफिया शामिल है. इसके लिए एक इंटेलिजेंस विंग भी तैयार की गई है. इस विंग ने कई कारोबारियों के खिलाफ इनपुट भी जुटाए हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही EOW प्रदेश भर में छापेमार कार्रवाई शुरू कर सकता है.
प्रदेश भर में छापेमार कार्रवाई करेगा EOW, कई कारोबारियों के खिलाफ जुटाए गए सबूत - इंटेलिजेंस विंग
जहां अभी तक EOW आर्थिक अनियमितता और घोटालों को लेकर ही कार्रवाई करता था. वहीं अब आम जनता से जुड़े मुद्दों पर भी फोकस करने वाला है. जिसमें सड़क, स्वास्थ्य, तंबाकू गुटखा और माफिया शामिल है.
![प्रदेश भर में छापेमार कार्रवाई करेगा EOW, कई कारोबारियों के खिलाफ जुटाए गए सबूत EOW will carry out raids across the state](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5350694-thumbnail-3x2-img.jpg)
गुटखा व्यापारियों पर गिरेगी गाज
बताया जा रहा है कि सबसे पहले इंटेलिजेंस विंग गुटखा व्यापारियों पर शिकंजा कसेगी. इंटेलिजेंस विंग ने ऐसे व्यापारियों का डाटा भी कलेक्ट कर लिया है जो प्रतिबंधित गुटखा बेच रहे हैं. इतना ही नहीं सड़कों के ठेके लेने वाली उन कंपनियों के खिलाफ भी EOW कार्रवाई करेगा, जो खराब गुणवत्ता वाली सड़कों का निर्माण करती है और मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति करके भाग जाती है. इसके अलावा रेत का अवैध खनन और कालाबाजारी समेत मिलावटी सामान बेचने वाली कंपनियों पर भी EOW शिकंजा कसेगी.
EOW की इंटेलिजेंस विंग ने करीब 12 ऐसे कारोबारियों के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटा लिए हैं. बस अब उन पर कार्रवाई करना बाकी है. बताया जा रहा है कि गुटखा व्यापारियों पर सबसे पहले गाज इसलिए गिरेगी क्योंकि इन व्यापारियों का पूरा लेनदेन कैश में होता है. ऐसे में टैक्स चोरी के अलावा मिलावट और प्रतिबंधित गुटखा बेचने वालों का नाम EOW की फेहरिस्त में सबसे ऊपर है. प्रदेश के मुखिया कमलनाथ ने सभी जांच एजेंसियों के अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि जनहित के लिए जो भी कार्रवाई बनती है उसे किया जाए.