भोपाल। माखनलाल राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के बाद अब भोज मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति की शिकायत ईओडब्ल्यू से की गई है. विश्वविद्यालय पर बिना ई- टेंडर के करोडों रूपये के भुगतान करने के आरोप लगाये गये है. करीब एक हजार पन्नों की शिकायत इओडब्ल्यू से की गयी है.
माखनलाल के बाद अब भोज विश्वविद्यालय पर EOW का शिकंजा, जांच के बाद दर्ज हो सकती है FIR - bhoj university
भोज मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति जयंत सोनवलकर और उनके सहयोगियों पर विश्वविद्यालय में आर्थिक अनियमितताएं नियम विरुद्ध नियुक्तियां और बिना ई-टेंडर के करोड़ों के भुगतान करने के आरोप लगाए गए हैं.
बताया जा रहा है कि भोज मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति जयंत सोनवलकर और उनके सहयोगियों पर विश्वविद्यालय में आर्थिक अनियमितताएं नियम विरुद्ध नियुक्तियां और बिना ई-टेंडर के करोड़ों के भुगतान करने के आरोप लगाए गए हैं. इसके अलावा भोज मुक्त विश्वविद्यालय के कर्मचारियों का पीएफ जमा नहीं करने के आरोप भी लगाये गये है.
ईओडब्ल्यू के अधिकारियों का कहना है कि अभी भोज मुक्त विश्वविद्यालय में गड़बड़ियों को लेकर शिकायत मिली है. उन्होंने कहा कि शिकायत का परीक्षण किया जाएगा और परीक्षण के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. माना जा रहा है कि इस शिकायत की बारीकी से जांच के बाद भोज मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति जयंत सोनवलकर और उनके सहयोगियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जा सकती है.