मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शैल कंपनियों के जरिये विदेश भेजा गया पैसा, एक सीनियर IAS के खिलाफ मिली EOW को शिकायत - EOW receives complaint against senior IAS

ईओडब्ल्यू की टीम लगातार ई टेंडर घोटाले की जांच कर रही है. जांच के दौरान ईओडब्ल्यू के सामने कुछ नए तथ्य आए हैं. ईओडब्ल्यू को शिकायत मिली है कि, एक सीनियर आईएएस अफसर ने फ्रांस में निवेश के लिए बड़ी राशि भेजी है.

ईओडब्ल्यू की जांच में नया खुलासा

By

Published : Nov 18, 2019, 1:35 PM IST

Updated : Nov 18, 2019, 1:53 PM IST

भोपाल। एमपी में हुए हजार करोड़ के ई-टेंडर घोटाले मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि एक सीनियर आईएएस अफसर ने शैल (फर्जी कंपनी) कंपनियों के जरिए विदेश में बड़ी राशि भेजी है. इस अफसर के खिलाफ ईओडब्ल्यू को शिकायत मिली है. जिसके बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है.


ईओडब्ल्यू की टीम लगातार ई-टेंडर घोटाले की जांच कर रही है. जांच के दौरान ईओडब्ल्यू के सामने कुछ नए तथ्य सामने आए हैं. जिसमें सीनियर आईएएस अफसर के खिलाफ सूचना मिली है. बताया जा रहा है कि इस सीनियर आईएएस अफसर के एक रिश्तेदार फ्रांस में किसी निजी कंपनी में लंबे समय से पदस्थ हैं. अब ईओडब्ल्यू ने ई-टेंडर घोटाले की जांच में नए बिंदु जोड़े हैं और इस पर बारीकी से जांच की जा रही है. हालांकि ईओडब्ल्यू के अधिकारी इस बारे में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.

ईओडब्ल्यू की जांच में नया खुलासा


हवाला के जरिये निवेश के भेजा गया पैसा
बताया जा रहा है कि हवाला कारोबार के जरिए 5 सालों तक निवेश के लिए बड़ी राशि विदेश भेजी गई है. सूत्रों के मुताबिक जिस आईएएस अफसर के खिलाफ ईओडब्ल्यू को शिकायत मिली है. वह अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा चुके हैं. अब ईओडब्ल्यू की टीम पड़ताल कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, पिछले 5 सालों में कितना पैसा हवाला कारोबार के जरिए विदेश भेजा गया है.

Last Updated : Nov 18, 2019, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details