भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बृजकिशोर कुठियाला से EOW ने चौथी बार करीब 6 घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ में कुठियाला अधिकांश सवालों के सही जवाब नहीं दे पाए. कुठियाला ने EOW के सामने कानून और अनुमति से संबंधित कई दस्तावेज भी पेश किए.
EOW ने कुठियाला से चौथी बार की 6 घंटे पूछताछ, नहीं दे पाए सवालों के जवाब
MCU के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला से EOW ने सोमवार को चौथी बार पूछताछ की. जहां कुठियाला EOW के सवालों के सही जवाब नहीं दे पाए. जिसके चलते 30 सितंबर को उन्हें फिर से तलब किया गया है.
माखनलाल यूनिवर्सिटी में आर्थिक अनियमितता के मामले में फंसे पूर्व कुलपति प्रोफेसर बीके कुठियाला सोमवार को चौथी बार EOW के सामने पेश हुए. लेकिन कुठियाला ने कई सवालों के जवाब गोलमोल ही दिए और जो दस्तावेज कुठियाला को EOW के सामने पेश करने थे वह दस्तावेज भी पेश नहीं कर पाए. लिहाजा EOW ने अब कुठियाला को 30 सितंबर को फिर से तलब किया है. बताया जा रहा है कि कुठियाला की तबीयत भी ठीक नहीं थी जिसके चलते उनसे 6 घंटे में महज 20 ही सवाल पूछे जा सके.
बता दें कि EOW ने माखनलाल यूनिवर्सिटी में हुई आर्थिक अनियमितता और फर्जी नियुक्तियों को लेकर एफआई आर दर्ज की है जिसमें पूर्व कुलपति बीके कुठियाला समेत 20 लोगों को आरोपी बनाया गया है. EOW की टीम ने कुठियाला से चार बार पूछताछ कर चुकी है लेकिन किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है.