मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MCU में फर्जी नियुक्ति का मामला, EOW ने छठवीं बार की पूर्व कुलपति बीके कुठियाला से पूछताछ

एमसीयू में हुई फर्जी नियुक्ति और आर्थिक अनियमितता मामले में ईओडब्ल्यू ने पूर्व कुलपति बीके कुठियाला से पूछताछ में करीब 122 सवाल किए. जिनमें से कुठियाला महज 60 सवालों के ही जवाब दे पाए.

EOW ने छठवीं बार की कुठियाला से पूछताछ

By

Published : Oct 15, 2019, 8:56 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 1:38 AM IST

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हुई फर्जी नियुक्ति और आर्थिक अनियमितता के मामले में आज ईओडब्ल्यू ने पूर्व कुलपति बीके कुठियाला से छठवीं बार पूछताछ की. इस दौरान कुठियाला से करीब 122 सवाल पूछे गए. जिनमें से कुठियाला महज 60 सवालों के ही जवाब दे पाए. इसके अलावा कुठियाला ने अभी तक ईओडब्ल्यू के सामने आदेश और अनुमति संबंधी दस्तावेज पेश नहीं किए हैं. अब कुठियाला को ईओडब्ल्यू ने 2 नवंबर को तलब किया है.

EOW ने छठवीं बार की कुठियाला से पूछताछ

कुठियाला से इतनी बार पूछताछ करने के बाद भी ईओडब्ल्यू की टीम किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. बताया जा रहा है कि कुठियाला पूछताछ में ईओडब्ल्यू को पूरा सहयोग नहीं कर रहे हैं. लिहाजा अब ईओडब्ल्यू की टीम ने आज हुई करीब 6 घंटे की पूछताछ के बाद कोठियाला को 2 नवंबर को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है.

वहीं18 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में कुठियाला की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है. तब तक सुप्रीम कोर्ट ने कुठियाला की गिरफ्तारी पर भी रोक लगा रखी है. माना जा रहा है कि 18 अक्टूबर को सुनवाई के बाद अगर कुठियाला की जमानत नामंजूर होती है तो EOW कुठियाला की गिरफ्तारी कर सकता है.

Last Updated : Oct 16, 2019, 1:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details