भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हुई फर्जी नियुक्ति और आर्थिक अनियमितता के मामले में आज ईओडब्ल्यू ने पूर्व कुलपति बीके कुठियाला से छठवीं बार पूछताछ की. इस दौरान कुठियाला से करीब 122 सवाल पूछे गए. जिनमें से कुठियाला महज 60 सवालों के ही जवाब दे पाए. इसके अलावा कुठियाला ने अभी तक ईओडब्ल्यू के सामने आदेश और अनुमति संबंधी दस्तावेज पेश नहीं किए हैं. अब कुठियाला को ईओडब्ल्यू ने 2 नवंबर को तलब किया है.
MCU में फर्जी नियुक्ति का मामला, EOW ने छठवीं बार की पूर्व कुलपति बीके कुठियाला से पूछताछ
एमसीयू में हुई फर्जी नियुक्ति और आर्थिक अनियमितता मामले में ईओडब्ल्यू ने पूर्व कुलपति बीके कुठियाला से पूछताछ में करीब 122 सवाल किए. जिनमें से कुठियाला महज 60 सवालों के ही जवाब दे पाए.
कुठियाला से इतनी बार पूछताछ करने के बाद भी ईओडब्ल्यू की टीम किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. बताया जा रहा है कि कुठियाला पूछताछ में ईओडब्ल्यू को पूरा सहयोग नहीं कर रहे हैं. लिहाजा अब ईओडब्ल्यू की टीम ने आज हुई करीब 6 घंटे की पूछताछ के बाद कोठियाला को 2 नवंबर को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है.
वहीं18 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में कुठियाला की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है. तब तक सुप्रीम कोर्ट ने कुठियाला की गिरफ्तारी पर भी रोक लगा रखी है. माना जा रहा है कि 18 अक्टूबर को सुनवाई के बाद अगर कुठियाला की जमानत नामंजूर होती है तो EOW कुठियाला की गिरफ्तारी कर सकता है.