भोापल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बृजकिशोर कुठियाला की नियुक्ति के संबंध में जांच की जा रही है. ईओडब्ल्यू ने नियुक्ति से जुड़े दस्तावेज भी तलब किए हैं, ताकि नियुक्ति की वैधानिकता की पड़ताल की जा सके.
बीके कुठियाला की नियुक्ति की जांच शुरू, EOW ने दस्तावेज किए तलब - ईओडब्ल्यू
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बृजकिशोर कुठियाला की नियुक्ति की जांच की जा रही है. इस संबध में ईओडब्ल्यू ने उनकी नियुक्ति संबंधी दस्तावेज विश्वविद्यालय से तलब किए हैं.
इस बीच उनसे कुछ सवाल भी पूछे गए, जिसमें स्टडी सेंटर खोलने, वेबसाइट बनवाना और ऑफिस में शराब मंगवाने को लेकर सवाल किए गए. वहीं दूसरी तरफ कुठियाला ने अधीनस्थ कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कर्मचारियों ने उन्हें नियमों के मुताबिक बताकर भ्रमित किया था. ईओडब्ल्यू अब प्रोफ़ेसर कुठियाला की नियुक्ति को विवादास्पद मानकर उसकी भी जांच कर रही है.
कुलपति के पद के लिए कम से कम 20 साल की पत्रकारिता अनिवार्य होती है, लेकिन कुठियाला ने न तो पत्रकारिता की पढ़ाई की है और ना ही पत्रकारिता. इसके बावजूद भी महापरिषद ने उन्हें कुलपति का पदभार संभालने के लिए दे दिया था.