मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MCU में फर्जी नियुक्ति का मामला, कई आरोपियों पर लटक रही है गिरफ्तारी की तलवार - पूर्व कुलपति

भोपाल की माखनलाल यूनिवर्सिटी में फर्जी नियुक्ति और आर्थिक अनियमितताओं के मामले में EOW की जांच लगभग पूरी हो चुकी है. बताया जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में फर्जीवाड़े से जुड़े कुछ लोगों की गिरफ्तारियां की जा सकती हैं.

MCU में फर्जी नियुक्ति का मामला

By

Published : Jun 10, 2019, 4:58 PM IST

भोपाल| माखनलाल यूनिवर्सिटी में फर्जी नियुक्ति और आर्थिक अनियमितताओं के मामले में EOW ने अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में फर्जीवाड़े से जुड़े कुछ लोगों की गिरफ्तारियां की जा सकती हैं. बताया जा रहा है कि इस मामले में EOW की जांच अपने आखिरी चरण में है.

MCU में फर्जी नियुक्ति का मामला

पत्रकारिता विश्वविधालय में फर्जी नियुक्ति और आर्थिक अनियमितताओं के चलते EOW की टीम अब तक करीब 20 से 25 लोगों से पूछताछ कर चुकी है और उनके बयान दर्ज कर चुकी है. साथ ही आर्थिक अनियमितता और फर्जी नियुक्ति संबंधी कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही EOW माखनलाल के कुछ नए लोगों पर भी FIR दर्ज कर सकती है.

EOW के डीजी केएन तिवारी ने बताया कि माखनलाल यूनिवर्सिटी की तीन सदस्यीय जांच टीम ने ईओडब्ल्यू को फर्जी नियुक्ति और आर्थिक अनियमितता संबंधी रिपोर्ट सौंपी है. ईओडब्ल्यू की टीम ने आरोप वार इन्वेस्टिगेशन की दिशा तय की है, साथ ही विवेचना अधिकारी अलग-अलग सेक्शन के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं और उनके बयान दर्ज कर रहे हैं. माखनलाल यूनिवर्सिटी के इस मामले से जुड़े कई अहम दस्तावेज भी EOW की टीम ने सीज किए हैं. बता दें कि माखनलाल यूनिवर्सिटी की तीन सदस्यीय जांच टीम ने ईओडब्ल्यू को फर्जी नियुक्ति और आर्थिक अनियमितता संबंधी रिपोर्ट सौंपी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details