मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MCU के पूर्व कुलपति कुठियाला से 5वीं बार हुई पूछताछ, नहीं दे पाये जवाब - भोपाल न्यूज

भोपाल में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला से माखनलाल यूनिवर्सिटी में हुई नियुक्तियों के संबंध में पांचवी बार पूछताछ की गई है.

एमसीयू के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला से पांचवी बार पूछताछ

By

Published : Sep 30, 2019, 9:26 PM IST

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला से माखनलाल यूनिवर्सिटी में हुई नियुक्तियों के संबंध में ईओडब्ल्यू ने फिर पूछताछ की है. कुठियाला से नियुक्तियों को लेकर करीब चालीस से पचास प्रश्न पूछे गए, इनमें से अधिकांश सवालों का जवाब उनके पास नहीं था.

एमसीयू के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला से पांचवी बार पूछताछ
माखनलाल यूनिवर्सिटी में पूर्व कुलपति बीके कुठियाला के आठ साल के कार्यकाल में कई नियुक्तियां हुई हैं, इन्हीं नियुक्तियों को लेकर कुठियाला से सवाल-जवाब किए गए. बताया जा रहा है कि कुठियाला ने अपने कार्यकाल में एक आदेश जारी कर चयन समिति के गठन का अधिकार भी खुद के ही पास रख लिया था, जिसके बाद कई नियुक्तियां की गईं. इससे जुड़े कई सवालों के जवाब कुठियाला देने में असमर्थ रहे, लिहाजा उन्हें अब सात अक्टूबर को फिर से तलब किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details