ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुंदेलखंड पैकेज में हुए भ्रष्टाचार को लेकर EOW ने शुरू की जांच - भोपाल न्यूज

EOW ने बुंदेलखंड पैकेज में हुई आर्थिक घोटाले की विधिवत जांच शुरू कर दी है. ईओडब्ल्यू ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और वन विभाग के अधिकारी, ठेकेदारों समेत अन्य एजेंसियों के खिलाफ मिले सबूतों के सत्यापन की जांच रजिस्टर्ड की है. इस मामले में मुख्यालय ने ईओडब्ल्यू ने सागर के अधिकारियों को सबूत जुटाने के निर्देश भी जारी किए हैं.

Bundelkhand package investigation started
बुंदेलखंड पैकेज की जांच शुरू
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 8:19 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 9:30 PM IST

भोपाल। EOW ने बुंदेलखंड पैकेज में हुई आर्थिक घोटाले की जांच शुरू कर दी है. दरअसल बुंदेलखंड पैकेज में हुए घोटाले के खिलाफ ईओडब्ल्यू में शिकायत की गई थी. इस शिकायत को अब प्राथमिक जांच के रूप में दर्ज कर लिया गया है. सूखे से निपटने के लिए मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड को 3860 करोड़ रुपए मिले थे.

बुंदेलखंड पैकेज की जांच शुरू
बता दें कि तत्कालीन जनप्रतिनिधियों, अफसरों और इंजीनियरों का 2100 करोड़ रूपये का घोटाला सामने आया. बुंदेलखंड को मिले पैकेज से एक भी ऐसा काम नहीं हुआ जिससे यहां के लोगों के जीवन स्तर में कोई बदलाव आया हो.लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान चुनावी सभाओं में कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुंदेलखंड पैकेज घोटाले की जांच करवाने की घोषणा की थी. बता दें कि घोटाले की सही तरीके से जांच की होने पर कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं. जांच के बाद ही EOW इस मामले में जल्द एफ आई आर दर्ज कर सकता है.
Last Updated : Jan 20, 2020, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details