मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कारोबारी अशोक नंदा के खिलाफ EOW में शिकायत दर्ज, भ्रष्टाचार के लगे आरोप - corruption news

EOW ने राजधानी के एक बड़े कारोबारी अशोक नंदा के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. माना जा रहा है जांच के बाद अशोक नंदा के अलावा कुछ आईएएस और आईपीएस अफसरों समेत राजनेताओं पर भी शिकंजा कसा जा सकता है.

अशोक नंदा के खिलाफ EOW में शिकायत दर्ज

By

Published : Oct 25, 2019, 9:51 AM IST

Updated : Oct 25, 2019, 10:29 AM IST

भोपाल।शहर के एक बड़े कारोबारी अशोक नंदा के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने जांच के लिए शिकायत पंजीबद्ध कर ली है. शिकायत में अशोक नंदा पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि, साल 2003 से लेकर 2010 तक स्वास्थ्य विभाग के अधिकांश टेंडर अशोक नंदा की ही कंपनी को जारी किए गए हैं, जिसमें गड़बड़ी की आशंका है. माना जा रहा है कि मामले में विस्तृत जांच के बाद जल्द ही एफआईआर दर्ज की जा सकती है.

अशोक नंदा के खिलाफ EOW में शिकायत दर्ज

अशोक नंदा पर आरोप है कि उन्होंने अधिकारियों से मिलीभगत कर स्वास्थ्य विभाग के टेंडरों में करोड़ों का भ्रष्टाचार किया है. शिकायत में यह भी आरोप लगे हैं कि, साल 2003 से लेकर साल 2010 यानी कि करीब सात सालों तक स्वास्थ्य विभाग में अधिकांश टेंडर अशोक नंदा की कंपनी को ही जारी किए हैं. जिनमें मालवा ड्रग हाउस मंडीदीप नाम की भी नंदा की एक कंपनी शामिल है. इतना ही नहीं अशोक नंदा पर फर्जी फर्म बनाकर सरकार को गुमराह करने के भी आरोप लगे हैं.

बताया जा रहा है कि अशोक नंदा की दो तत्कालीन आईएएस और एक आईपीएस अफसर के अलावा कुछ राजनेताओं से भी मिलीभगत थी, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग के अधिकांश टेंडर नंदा की कंपनियों को ही जारी किए जाते थे. फिलहाल ईओडब्ल्यू ने शिकायत दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद अशोक नंदा के अलावा कुछ आईएएस और आईपीएस अफसरों समेत राजनेताओं पर भी ईओडब्ल्यू शिकंजा कस जा सकता है.

Last Updated : Oct 25, 2019, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details