भोपाल। मध्य प्रदेश कैडर के सीनियर आईएएस अफसर और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी माने जाने वाले राधेश्याम जुलानिया के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने जांच शुरू कर दी है. आईएएस अफसर राधेश्याम जुलानिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की गई हैं, शिकायत मिलने के बाद सत्यापन के लिए ईओडब्ल्यू ने जांच शुरू की है.
शिवराज के करीबी IAS अधिकारी के खिलाफ EOW की जांच, आय से अधिक संपत्ति का मामला - Disproportionate assets
भोपाल में ईओडब्ल्यू ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी और कैडर के सीनियर आईएएस ऑफिसर राधेश्याम जुलानिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर जांच शुरु की है.
मध्यप्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच ईओडब्ल्यू ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी आईएएस अफसर राधेश्याम जुलानिया के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. दरअसल राधेश्याम जुलानिया के खिलाफ श्रीकांत ले ले नामक शख्स ने शिकायती आवेदन देते हुए कहा है कि, जुलानिया ने जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव रहते करोड़ों अरबों रुपयों का भ्रष्टाचार किया है. शिकायतकर्ता ने शिकायती आवेदन के साथ संबंधित दस्तावेज ईओडब्ल्यू को सौंपे हैं, जिसके बाद इन दस्तावेजों के सत्यापन के लिए ईओडब्ल्यू ने जांच शुरू कर दी है.