भोपाल। एमसीयू में हुई आर्थिक अनियमितताओं और फर्जी नियुक्तियों के मामले में फंसे पूर्व कुलपति बीके कुठियाला 7वीं बार ईओडब्ल्यू के सामने पेश हुए. इस बार कुठियाला से यूनिवर्सिटी में हुए सेमिनार-सिम्पोजियम और टूर्स को लेकर 50 से ज्यादा सवाल पूछे गए. हर बार की तरह इस बार भी कई सवालों के जवाब कुठियाला टाल गए. अब 6 जनवरी को ईओडब्ल्यू की टीम फिर से कुठियाला से पूछताछ करेगी.
MCU मामले में कुठियाला से 7वीं बार EOW की पूछताछ, फिर दिए गोलमोल जवाब - एमसीयू में हुई आर्थिक अनियमितताओं
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हुई आर्थिक अनियमितताओं और फर्जी नियुक्ति के मामले में MCU के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला से 7वीं बार पूछताछ की गई, जिसमें उनसे EOW के अधिकारियों ने 50 से ज्यादा सवाल किये.
सीधे सवाल के गोलमोल जवाब
इस बार कुठियाला से यूनिवर्सिटी के खर्च पर आयोजित किए गए सेमिनार में छात्रों के लाभ के बारे में और खुद कुठियाला के बार-बार नागपुर, उत्तराखंड और कश्मीर समेत विदेश यात्रा करने से विश्वविद्यालय और छात्रों के लाभ के बारे में जानकारी मांगी गई. जिस पर पहले तो कुठियाला ने सेमिनार सिंपोजियम को लेकर साफ इनकार किया लेकिन जब इओडब्ल्यू ने सेमिनार के फोटो दिखाए तो वो बगले झांकते नजर आए. हालांकि हर बार की तरह इस बार भी कुठियाला ने इओडब्ल्यू के इन सवालों का कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया.
सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को है सुनवाई
बता दें कुठियाला की अग्रिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होना है. इस पर ईओडब्ल्यू अपना पक्ष रखेंगे. वहीं मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में भी 6 दिसंबर को कुठियाला की याचिका पर सुनवाई होनी है. इस सुनवाई में ईओडब्ल्यू की ओर से अब तक कुठियाला से पूछे गए सवालों और उनके जवाबों को लेकर जवाब पेश किया जाएगा.