भोपाल।मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड, मालवा-निमाड़, ग्वालियर-चंबल, विंध्य और महाकौशल के सीमावर्ती जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को कोरोना संक्रमण को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इन जिलों में आने वाले लोगों की इंटर स्टेट एंट्री में जांच-पड़ताल के साथ कोरोना की ट्रेसिंग पर खास फोकस करने के लिए कहा गया है. गृह विभाग ने इस संबंध में सभी कलेक्टर को निर्देश जारी किए हैं.
सीमावर्ती जिलों में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की वजह से संक्रमण फैलने के मामले सामने आए हैं. ग्वालियर, दतिया में उत्तर प्रदेश से आने वाले लोगों की वजह से संक्रमण फैलने के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसी तरह बुंदेलखंड के टीकमगढ़ में झांसी से आने वाले लोगों की वजह से संक्रमण फैलने के मामले सामने आए हैं. इसको देखते हुए गृह विभाग ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि अंतरराज्यीय सीमा पर लोगों की आवाजाही को नियंत्रित करने के उपाय किए जाएं.
इंटरस्टेट बॉर्डर पर जांच के बाद मिलेगी एंट्री, होम मिनिस्ट्री ने जारी किए आदेश
प्रदेश के कई जिलों में अन्य राज्यों से संक्रमण के खतरों को देखते हुए गृह विभाग ने राज्य सीमाओं पर सख्ती बरतने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही आने-जाने वालों की संपूर्ण जांच के बाद ही प्रवेश की परमिशन के लिए कहा गया है.
वल्लभ भवन , भोपाल
यह ध्यान रखा जाए कि पड़ोसी राज्य के जिलों में संक्रमण की स्थिति क्या है. इन जिलों से आने वाले लोगों का रिकॉर्ड रखा जाए. कई जिलों में यह व्यवस्था की गई है, जिसमें पड़ोसी राज्यों के संक्रमण प्रभावित जिलों से आने वाले लोग जिला नियंत्रण कक्ष में अपने आने की सूचना देते हैं ताकि स्वास्थ्य संबंधी जांच की जा सके. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन काफी सतर्क है और लगातार संक्रमण से बचने के उपाय किये जा रहे हैं.