मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में MP के कई नेताओं की एंट्री, प्रभात झा क्लीन बोल्ड

भारतीय जनता पार्टी की नई कार्यकारिणी की घोषणा हो गई है. जेपी नड्डा ने अपनी नई टीम में मध्यप्रदेश के कई नेताओं को भी जगह दी है.

National President JP Nadda
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

By

Published : Sep 26, 2020, 5:22 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 5:53 PM IST

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है. जिसमें मध्यप्रदेश के चार नेताओं को स्थान मिला है. इसमें कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य, ओ पी धुर्वे और मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता शामिल हैं.

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की लिस्ट
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की लिस्ट

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बाद नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बने जेपी नड्डा की नई टीम की घोषणा हो चुकी है. जिसमें मध्यप्रदेश के 4 नेताओं को स्थान मिला है. वहीं कुछ पुराने चेहरों को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है. जिसमें पूर्व राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा इस बार अपनी जगह नहीं बना पाए, तो वहीं पूर्व सांसद ज्योति धुर्वे को भी इस कार्यकारिणी में स्थान नहीं मिला है. अमित शाह के करीबी माने जाने वाले राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जेपी नड्डा की टीम में भी महासचिव बनाए गए हैं.

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की लिस्ट
रजनीश अग्रवाल, प्रवक्ता bjp

मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता को सह कोषाध्यक्ष बनाया है और पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य को अनुसूचित जाति मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. हालांकि विधानसभा चुनाव की हार के बाद शिवराज सिंह चौहान को पार्टी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया था और वो वर्तमान में वो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. ऐसे में इस बार उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल नहीं किया गया है. वहीं ओ पी धुर्वे को राष्ट्रीय मंत्री बनाया गया है. आपको बता दें मालवा के कद्दावर नेता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले कैलाश विजयवर्गीय को दोबारा राष्ट्रीय महासचिव बनाया है और वर्तमान में उनके पास बंगाल का प्रभार है.

Last Updated : Sep 26, 2020, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details