भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने मध्य प्रदेश में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के एंट्री बंद कर दी है. अब सिर्फ उन लोगों को ही मध्यप्रदेश में प्रवेश मिलेगा जिनके पास कोविड की निगेटिव रिपोर्ट होगी.
निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही मिलेगी एंट्री
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि मध्यप्रदेश में सिर्फ नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही एंट्री मिलेगी. हालांकि जो व्यवसायिक वाहन है उनकी आवाजाही पर कोई रोक नहीं है, जो व्यवसायिक प्रतिष्ठान है, वह इस बात का ध्यान रखेंगे कि जो व्यक्ति मालवाहक वाहन लेकर आ रहा है उसकी स्वास्थ्य परीक्षण की जिम्मेदारी उन पर होगी. सारंग का कहना है कि मालवाहक वाहनों को इसलिए छूट दी गई है ताकि मध्यप्रदेश में खाद्य पदार्थों, मेडिकल एक्यूमेंट या अन्य प्रकार की सामग्री की कमी न हो.