भोपाल।कोरोना का असर शैक्षणिक संस्थानों पर भी देखने को मिल रहा है. बात चाहे एंट्रेंस एग्जाम की हो या फिर परीक्षाओं की इस साल शैक्षणिक संस्थानों में गतिविधियां उलट-पलट हो गई. न कॉलेज में कैंपस आ रहे हैं, ना परीक्षाएं टाइम पर हो पाई और अब ना ही अब एडमिशन हो पा रहे हैं. एडमिशन के लिए कॉलेजों में होने वाली एंट्रेंस परीक्षाएं इस बार रद्द हो रही है. माखनलाल विश्वविद्यालय ने इस बार एंट्रेंस एग्जाम न लेने का फैसला किया है. वहीं बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भी एंट्रेंस एग्जाम न लेने पर विचार कर रहा है.
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में इस साल एंट्रेंस एग्जाम नहीं होंगे, बल्कि छात्रों को 12वीं के परसेंटेज के आधार पर उन्हें एडमिशन दिया जाएगा. कॉलेज में 31 जुलाई एडमिशन की आखिरी तारीख है, जबकि माखनलाल विश्वविद्यालय में मई के माह में एंट्रेंस एग्जाम हुआ करते थे जून में सिलेक्शन हुआ करता था जुलाई में कॉलेज स्टार्ट हो जाया करते थे लेकिन इस साल कोरोना के चलते शैक्षणिक कैलेंडर पूरी तरह से डगमगा गया है.