भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते हुई कई तरह की मुश्किलों को दूर करने के लिए और प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार लगातार मंथन कर रही है. इसी के तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान की पहल पर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए चार दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया था . इस वेबिनार के दौरान कई वरिष्ठ प्रबुद्ध जनों और समाजसेवी, अर्थशास्त्री , एवं आर्थिक गतिविधियों के विशेषज्ञों से विभिन्न मुद्दों पर परामर्श किया गया और कई तरह के सुझाव भी लिए गए.
देर शाम इस चार दिवसीय वेबिनार के समापन अवसर पर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा भी शामिल हुए और उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए. इस दौरान मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कृषि आधारित उद्योगों का जाल बिछाकर रोजगार के असंख्य अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास किए जायेंगे. मंत्री सखलेचा ने वेबिनार में आए अच्छे सुझावों का स्वागत करते हुए कहा कि सीएम ने कोविड की समीक्षा को चैलेंज के रूप में लेते हुए प्रधानमंत्री की सोच के अनुरूप सबसे पहले आत्मनिर्भर भारत के लिए चिंतन करते हुए इस वेबिनार का आयोजन किया है. इस तरह की पहल से ही आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर प्रदेश की कल्पना की जा सकती है.