मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंजीनियरिंग के छात्र ने लगाई फांसी, इलाज के दौरान हुई मौत - मेनिट के छात्र ने की आत्महत्या

भोपाल के संस्थान मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के इंजीनियरिंग के छात्र ने गुरुवार को फांसी लगा ली. जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई.

मेनिट के छात्र ने की आत्महत्या

By

Published : Oct 11, 2019, 5:17 PM IST

भोपाल। राजधानी के संस्थान मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मेनिट) के इंजीनियरिंग छात्र ने गुरुवार शाम फांसी लगा ली. जिसकी शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. छात्र को उसके अन्य मित्रों ने अस्पताल में भर्ती कराया था.

मेनिट के छात्र ने की आत्महत्या

मामला गुरुवार की सुबह का है, जब छात्र का रूममेट पढ़ने चला गया. तब छात्र हॉस्टल के कमरे में अकेला था. तब उसने लगभग 11बजे फांसी लगा ली. बाद में रूममेट के कमरे में पहुंचने पर उसने उसे लटका पाया. तब अन्य मित्रों के साथ उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था.

छात्र ने फांसी लगाने से पहले पत्र लिखकर अपने माता- पिता से माफी मांगी थी. परिजनों का कहना है कि छात्र ने क्यों फांसी लगाई इसका कारण हमें पता नहीं है, पर उसे पथरी की बीमारी थी, जिसके चलते वो कई दिनों से परेशान था. छात्र सिंगरौली का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेकर शव के पीएम के लिए भेज दिया है, मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details